अयोध्या: हिंदू महासभा ने बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दुबे का किया स्वागत
अयोध्या, अमृत विचार। 30 सितंबर को बाबरी विध्वंस का ऐतिहासिक निर्णय सीबीआई की विशेष अदालत लखनऊ में होना तय है। इस अवसर पर निर्णय की पूर्व संध्या पर हिंदू महासभा की ओर से बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दुबे का स्वागत सरयू तट पर कर सभी आरोपियों की सम्मान पूर्वक रिहाई की कामना सरयू, श्रीराम …
अयोध्या, अमृत विचार। 30 सितंबर को बाबरी विध्वंस का ऐतिहासिक निर्णय सीबीआई की विशेष अदालत लखनऊ में होना तय है। इस अवसर पर निर्णय की पूर्व संध्या पर हिंदू महासभा की ओर से बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दुबे का स्वागत सरयू तट पर कर सभी आरोपियों की सम्मान पूर्वक रिहाई की कामना सरयू, श्रीराम व शिव और हनुमान से की गई।
इस अवसर पर बाबरी विध्वंस कर आरोपी संतोष दुबे ने कहा कि न्यायालय जो निर्णय करे, वह स्वीकार है चाहे फांसी पर चढ़ाए जेल भेजें अथवा रिहा करें सभी का स्वागत होना चाहिए, राम मंदिर की साधना पूर्ण हुई अब काशी और मथुरा की बारी है उन्होंने कहा कि आज शिव की त्रयोदशी काल है आज ही के दिन शिव ने विषपान किया था अमृत निकाला था बुधवार को ऐतिहासिक निर्णय में स्वयं शिव विषपान करेंगे और अमृत रूपी फैसला करेंगे।
इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं 1992 के कारसेवक अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा बाबरी विध्वंस के आरोपी संतोष दुबे का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। माल्यार्पण करने वाले प्रमुख लोगों में हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शास्त्री राजन बाबा जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, 1992 के कारसेवक रवि शंकर पांडेय, जिला मंत्री अजय शुक्ला, अजय द्विवेदी, बृजेश द्विवेदी अधिवक्ता कमलेश सिंह विजय तिवारी कैलाश तिवारी जय कृष्ण तिवारी विनय कुमार तिवारी महंत नारायण दास अजय शुक्ला प्रवीण सनाढ्य सहित आदि लोग मौजूद रहे।
