नैनीताल: ठंडी सड़क के निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के लिए 12.44 करोड़ स्वीकृत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। आखिरकार ठंडी सड़क के निर्माण कार्य और सौंदर्यीकरण के लिए 12.44 करोड़ स्वीकृत हो गए हैं। अब इसका प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है। 

मालूम हो कि ठंडी सड़क पर 2022 में हुए भूस्खलन से लगभग 50 मीटर का हिस्सा प्रभावित हो गया था। इसके कारण लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा था। साथ ही स्थानीय लोगों और डीएसबी कॉलेज के छात्रावास को भी ख़तरा बना हुआ था। कई बार भूस्खलन को रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से तिरपाल का सहारा भी लिया गया।

कुछ समय पहले अपर सचिव ने ठंडी सड़क का निरीक्षण कर भूस्खलन रोकने और साथ में सौंदर्यीकरण का कार्य करने के भी निर्देश दिए थे। इसके बाद सिंचाई विभाग ने 12.50 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था, जो अब स्वीकृत हो गया है।

10 करोड़ रुपये से प्रभावित क्षेत्र में एंकरिंग, माइक्रोपाइलिंग, गेबिन वॉल और आरसीसी वॉल का काम किया जाना है। लगभग 2 करोड़ रुपये से पर्यटक विभाग की ओर से सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती ने बताया कि ठंडी सड़क पर हुए भूस्खलन क्षेत्र में काम शुरू कर दिया गया है। काम पूरा होने में लगभग एक साल का समय लगेगा।

संबंधित समाचार