बरेली: फोरलेन हों नाथ कॉरिडोर की सड़कें शास्त्रीय पद्धति से शिफ्ट करें मंदिर
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में नाथ कॉरिडोर के कार्यों की समीक्षा की। कहा, नाथ कॉरिडोर में सभी सड़कें फोरलेन बनें, कोई मंदिर प्रभावित हो तो उसे बनारस की तरह शास्त्रीय पद्धति से शिफ्ट किया जाए। कॉरिडोर के लिए अतिरिक्त जमीन की जरूरत पड़े तो तुरंत खरीदा जाए, उसे व्यावसायिक दृष्टि से भी विकसित किया जाए ताकि नगर निगम और विकास प्राधिकरण की आय भी बढ़े।
हर मंदिर में लाइब्रेरी बनाकर डिजिटल फार्म में उपलब्ध कराएं वैदिक साहित्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंदिरों के परिसर एक समान वैदिक पद्धति से विकसित हों। मंदिरों में लाइब्रेरी बनाकर वैदिक साहित्य की डिजिटल फार्म में उपलब्ध कराएं। प्रसाद और पूजन सामग्री के लिए एक समान कियोस्क दुकानें बनाई जाएं। प्राकृतिक और कृत्रिम जल स्रोत बनाए जाएं। सभी मंदिरों के परिसर में पार्किंग, पेयजल, यात्री शेड, अत्याधुनिक प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था, जूता स्टैंड, शौचालय आदि भी हों।
रामगंगा नदी पर बनाएं रिवर फ्रंट
मुख्यमंत्री ने रामगंगा नदी को चैनेलाइज करते हुए रिवर फ्रंट विकसित करने और अमृत योजना के तहत उसके पानी का उपयोग शहर में पेयजल के रूप में करने के भी निर्देश दिए। कहा, नाथ सर्किट का डिजिटल टूरिस्ट मैप भी तैयार किया जाए।
ये भी पढ़ें: बरेली: संतोष गंगवार ने उठाया मुद्दा, बोले- कहने के बाद भी नगर आयुक्त ने नहीं बनवाई सड़क
