ईद के अवसर पर रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां', बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में दिखे अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां इस वर्ष ईद के अवसर पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर 'बड़े मियां छोटे मियां' का लुक शेयर किया है। तस्वीर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही बेहद स्टाइलिश अंदाज में एक हेलीकाप्टर के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। जहां अक्षय ने फुल-स्लीव्स की टीशर्ट पहन रखी है, वहीं टाइगर अपने बाइसेप्स को दिखाते नजर आ रहे हैं। 

अक्षय ने कैप्शन में लिखा,फिल्म की रिलीज को अब बस तीन महीने बचे हैं। उन्होने बताया कि 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल ईद पर रिलीज हो रही है। बड़े मियां छोटे मियां को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : विशाल भारद्वाज की थ्रिलर फिल्म में काम करेंगे ShahRukh Khan, पठान के जरिये ली सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी

संबंधित समाचार