बदायूं: नगर निकायों में बनेंगे सार्वजनिक शौचालय, डीएम ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। स्वच्छता अभियान के तहत नगर निकायों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। इनके निर्माण को भूमि चिन्हित करने के आदेश डीएम ने निकायों के ईओ को दिये हैं। कहा है कि सामुदायिक शौचालय की प्रगति रिपोर्ट 20 जनवरी तक सौंपे। इसके अलावा उनके द्वारा साफ व्यवस्था को दुरुस्त रखने के आदेश दिए गये। 

कलेक्ट्रेट में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह के साथ बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए कि बदायूं, उझानी, सहसवान में एमआरएफ सेंटर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। ईओ को निर्देश दिए कि नगर निकायों में कूड़े का निस्तारण अच्छे ढंग से कराया जाए। प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

सफाई अभियान प्राथमिकता पर चलाया जाए। उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि नगर निकायों में अलाव, रैन बसेरो का स्वयं देर रात्रि में जाकर निरीक्षण करें। होर्डिंग लगाने वाली साइड को चिन्हित कर नंबरिंग की जाए, जिससे अवैध होल्डिंग न लग सके।

अधिशासी अधिकारी य सुनिश्चित करें कि कोई भी निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हैंड ओवर लेने से पहले सभी कार्यों को गुणवत्ता को अच्छे ढंग से परख लें। कहा कि नगर निकायों की गौशालाओं में व्यवस्थाएं चाक-चौक रहें। निराश्रित गोवंश घूमते नजर नहीं आना चाहिए।

ये भी पढे़ं- बदायूं: सिर में पड़े कीड़े, बदहाल थी महिला... अब इलाज के बाद पहुंची घर

 

 

संबंधित समाचार