Etawah News: मोबाइल की दुकान व तीन गुमटियों के ताले टूटे, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस ने शुरू की जांच...
इटावा में चोरों ने चार जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इटावा में दो दिन से पड़ रही कड़ाके की सर्दी और कोहरे की घनी चादर का फायदा उठाकर चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
इटावा, अमृत विचार। दो दिन से पड़ रही कड़ाके की सर्दी और कोहरे की घनी चादर का फायदा उठाकर चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरों की कवायद के आगे पुलिस भी बेबस बनी हुई है। दो दिन में मोबाइल की दुकान सहित चार जगह लकड़ी के टट्टर में रखने वाले दुकानदारों के ताले तोड़े कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बुधवार एवं गुरुवार की रात सैफई कस्बे में मास्टर चंदगीराम स्टेडियम के पास लकड़ी के टट्टर में किताब सिंह निवासी खुशालपुर फल की दुकान किए हैं। बुधवार की रात्रि के समय ताला तोड़कर 4200 नकद तथा 20 किलो सेब, 30 किलो अनार, 5 पैकेट खजूर, एक प्लेट कीवी फल चोरी कर लिए।
दूसरी घटना गोपाल गुप्ता निवासी सैफई भी मास्टर चंदगीराम स्टेडियम के दीवार के पास टट्टर की दुकान में कंबल बेचता है। तीन हजार रूपये तथा 15 कंबल चोरी हो गए। तीसरी घटना अमन कुमार निवासी नरहोली थाना से चंदगीराम स्टेडियम के दीवार के पास लकड़ी का खोखा में मोबाइल की दुकान है। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने खोखे का ताला तोड़कर मोबाइल फोन के समान सहित लगभग 13000 रुपये चोरी हो गया।
चौथी घटना गुरुवार की रात की है। बीएसएनल चौराहे के पास सैफई गांव निवासी अभिषेक चाय व परचून के सामान की दुकान किए हुए हैं। जिसमे अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय करीब 12 बजे बीस हजार नकदी तथा उसमें रखे रजनीगंधा सिगरेट के डिब्बे आदि सामान चोरी कर लिया गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई है।
प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा का कहना है कि चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पड़ताल की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
