सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली को प्रदेश में दूसरा स्थान, पिछले महीने 55वें स्थान पर था जिला

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। जिला पिछले महीने 55वें स्थान पर था। दिसंबर की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। जिलाधिकारी के प्रयासों और सख्त निर्देशों की वजह से रैंकिंग बेहतर हुई है।

विभागवार संचालित होने वाली सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सीएम डैश बोर्ड से माॅनीटरिंग की जाती है। इसके बाद जिलेवार रैंकिंग जारी होती है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सीएम डैश बोर्ड से जुड़ी योजनाओं की खुद निगरानी की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इसकी वजह से काफी बदलाव हुआ।

पिछले छह महीने में ऐसा पहली बार हुआ है, जब जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है। जिला अक्टूबर में 50वें, सितंबर में 33वें, अगस्त में 56वें और जुलाई में 36वें नंबर पर था।

ये भी पढ़ें: बरेली: दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर पड़ोसी ने की 1.65 लाख की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार