रामपुर: छह लाख की लूट में फरार चल रहे दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, दो फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई छह लाख की लूट के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

सिविल लाइन थाना  क्षेत्र के गांव पंजाबनगर निवासी प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे  थे। रविवार की रात को चार बदमाश उनके घर में घुस गए थे। उसके बाद बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर वहां से करीब एक लाख का माल समेट लिया। उसके बाद बदमाश छत के सहारे रोजगार सेवक ओमपाल सिंह के घर में घुए गए थे।

परिजनों को तमंचे के बल पर लेकर उनको पुलिस वाला बताकर एक तरफ बैठा दिया। उसके बाद करीब तीन लाख का जेवर लेकर बाहर से कुंडी डालकर फरार हो गए। उसके बाद बदमाश निरंजन के घर में घुस गए थे और दो लाख का माल समेट लिया था। सभी स्थानों से करीब  छह लाख का माल समेट कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उसके बाद पुलिस बदमाशों को तलाश रही थी।

गुरुवार रात को पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर  रही थी कि इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाबनगर में पूर्व में हुई लूट के आरोपी आ रहे हैं। उसके बाद पुलिस ने बाईपास पर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया,तो बदमाश  भागने लगे। पुलिस को आता देखकर बदमाशों ने गोली चला दी।

जवाब में पुलिस ने गोली चलाते हुए दोनों बदमाशों के पैर में  गोली मारकर घायल कर दिया। जिनके घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया  जिनका आपराधिक इतिहास भी है । जबकि दो आरोपी अंधेरे के फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को उनके पास से एक बैग में सोने व चांदी की ज्वैलरी, दो  तमंचे,दो खोखा कारतूस, छह जिंदा कारतूस और  एक मोटर साइकिल मिली है। 

गिरफ्तार आरोपी 
1देव शरण पुत्र बदन सिंह निवासी मंगूपुरा थाना बिलारी, मुरादाबाद ।
2.नौरंग पुत्र हरकिशोर निवासी इब्राहीम पुर थाना सोनकपुर, मुरादाबाद ।

ये भी पढ़ें- रामपुर: आजम की सजा की अपील पर अधिवक्ताओं में हुई बहस

संबंधित समाचार