Good News : 10 साल बाद मुरादाबाद का साकार होने वाला है सपना, जानिए कब से शुरू होगी उड़ान
मुरादाबाद। पीतलनगरी का सपना साकार होने वाला है। यहां से लखनऊ और कानपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। गुरुवार को लखनऊ में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की घोषणा के बाद विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। मुख्य रूप से10 साल पहले यहां एयरपोर्ट की कवायद शुरू हुई थी। विभाग लाइसेंस की मांग और उड़ान की मंजूरी में उलझा रहा। अब 25 जनवरी से उड़ान शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्राधिकरण के अधिकारी शासन के पत्र के इंतजार में हैं। यहां हवाई अड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर मुरादाबाद-रामपुर के बीच में स्थित है। प्रदेश सरकार ने इस हवाई पट्टी के विकास के लिए फरवरी 2014 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। हवाई अड्डे का निर्माण 52 हेक्टेयर भूमि पर 21 करोड़ की अनुमानित लागत से किया गया था। पहले यह ठेका राइट्स को दिया गया था लेकिन, उसे रद कर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम को दे दिया गया।
वैसे तो सबसे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ( एमओसीए) ने नवंबर 2012 में राज्य सरकार से मुरादाबाद में हवाई क्षेत्र और अतिरिक्त 300- 350 एकड़ जमीन भारतीय हवाई अड्डे प्राधिकरण (एएआई) को मुफ्त में सौंपने के लिए कहा। प्रदेश कैबिनेट ने सितंबर 2013 में हवाई पट्टी को एएआई को सौंपने की मंजूरी दे दी। जून 2022 तक, उन्नत रनवे, एक टैक्सी ट्रैक, एप्रोच रोड और यात्री टर्मिनल सहित हवाई अड्डे का निर्माण पूरा हो गया है। अब 19 सीटों वाले विमान का संचालन शुरू होगा, यहां से कानपुर और लखनऊ के लिए शुरू में उड़ान शुरू होगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: प्रवर्तन टीम ने सोनकपुर योजना में 1500 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध निर्माण तोड़ा
