हल्द्वानी: झोलाछाप के इलाज से बिगड़ी महिला की हालत, एसटीएच में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौजाजाली में एक बार फिर झोलाछाप ने महिला का गर्भपात किया। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। महिला का पोस्टमार्टम कराया है। प्रशासन ने झोलाछाप की जांच शुरू कर दी है। 

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को गौजाजाली निवासी इरशाद हुसैन परिजनों के साथ डीएम कैंप कार्यालय पहुंचें। उन्होंने वहां मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को बताया कि पत्नी अफसाना बेगम (38 वर्ष) गर्भवती थी, उपचार के दौरान मौत हो गई।

जब सिटी मजिस्ट्रेट ने गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने महिला को पहले गौजाजाली स्थित एक झोलाछाप क्लीनिक में प्रसव संबंधी काम कराया था लेकिन हालत बिगड़ गई। फिर महिला को एसटीएच लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। महिला ने झोलाछाप का नाम पूछा तो एक का नाम सामने आया।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही जेई को गौजाजाली में क्लीनिक पर भेजा। जहां झोलाछाप ने किसी भी महिला का प्रसव संबंधी काम कराने से इंकार कर दिया है। अब सिटी मजिस्ट्रेट ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को महिला के पति से पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं ताकि झोलाछाप का नाम पता चल सके। 

गौजाजाली में झोलाछाप के इलाज से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है परिजनों ने दबी जुबान में यह स्वीकारा है। झोलाछाप के यहां भी जांच की गई है। महिला के परिजनों से पूछताछ की जाएगी। झोलाछाप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 
- ऋचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी


मई में गौजाजाली में पकड़ी थी अवैध क्लीनिक
हल्द्वानी : प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नौ माह पूर्व गौजाजाली में एक अवैध क्लीनिक सील की थी। यहां एक झोलाछाप महिलाओं का प्रसव कराती थी। इस पर क्लीनिक को सील कर दिया गया था। महिला को भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने की चेतावनी दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी झोलाछाप ने फिर से प्रसव संबंधी काम किया है।

संबंधित समाचार