Kalki 2898 AD : प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस महीने में देगी सिनेमाघरों में दस्त
मुंबई। अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे सितारो से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी , 09 मई 2024 को रिलीज होगी। 'कल्कि 2898 एडी' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। वैजयंती मूवीज के संस्थापक और निर्माता सी. अश्विनी दत्त ने बताया कि कल्कि 2898 एडी,09 मई को रिलीज होगी।
The story that ended 6000 years ago.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 12, 2024
𝐁𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 𝐌𝐚𝐲 𝟗𝐭𝐡, 𝟐𝟎𝟐𝟒.
The future unfolds. #Kalki2898AD@SrBachchan #Prabhas@deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD #Kalki2898ADonMay9 pic.twitter.com/r7KJdkUsjr
उन्होंने कहा, वैजयंती मूवीज ने अपने 50वें वर्ष को चिह्नित किया है, हमारी सिनेमाई यात्रा में 09 मई महम्वपूर्ण है। अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की विशेषता वाली 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज हमारे लिए एक विशेष क्षण है।
प्रोजेक्ट-के की रिलीज डेट बदलने की घोषणा खुद फिल्म के लीड एक्टर प्रभास ने अपने एक नए पोस्टर के साथ की है। इस नए पोस्टर में प्रभास ने हाथ में एक शस्त्र पकड़ा हुआ है और वह सुपरहीरो कॉस्टयूम में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर पर रिलीज डेट 9 मई 2024 लिखी हुई है। यानी कि अब दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर ये मूवी वर्ल्डवाइड इस साल 9 मई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:- पंकज त्रिपाठी ने दिया निर्वाचन आयोग के ‘नेशनल आइकन’ से इस्तीफा, कहा- ‘मैं अटल हूं’ फिल्म में निभा रहे राजनीतिक नेता की भूमिका
