अमरोहा: स्कूल से लौट रहे कक्षा एक के छात्र को पिकअप ने रौंदा, मौत
अवकाश बढ़ाए जाने की सूचना के बाद घर आ रहा था प्रियांश
सैदनगली (अमरोहा), अमृत विचार। स्कूल से घर लौट रहे सात वर्षीय कक्षा एक के छात्र को पिकअप ने रौंद दिया। छात्र को मौके पर मौजूद लोग निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर पिकअप को कब्जे में ले लिया।
सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव सौंहत निवासी नीरज मजदूरी करता है। नीरज का सात वर्षीय बेटा प्रियांश गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र था। शुक्रवार की सुबह प्रियांश स्कूल गया था। स्कूल पहुंचने पर पता चला कि दो दिन का शीतकालीन अवकाश और बढ़ाया गया है। इसके बाद वह घर लौट रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के युवक ने पुरानी पिकअप (गाड़ी) खरीदी है।
जिसे वह चलाने का अभ्यास कर रहा था। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित हो गई और जा रहे छात्र को रौंद दिया। छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग घायल को निजी चिकित्सक के यहां ले गए, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया था। जानकारी होने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। उझारी चौकी इंचार्ज चांदवीर सिंह ने बताया कि पिकअप चालक मौके से फरार है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : पति ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया, परिवार में मचा कोहराम
