पीलीभीत: तालाब पाटकर बनाई जा रही कॉलोनियां, सांसद बोले- एसडीएम साहब जांच कर करिए कार्रवाई
पीलीभीत, अमृत विचार। सांसद वरूण गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में शुक्रवार सुबह संपन्न हुई। सांसद ने जिले में विकास कार्यों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बताते है एसपी समेत कई अफसरों को फटकार भी लगी। विकासखण्ड ललौरीखेडा में सूरजपुर शिवनगर ग्राम में लघु सेतु के निर्माण न होने पर ग्रामीणों को परेशानी होने, ग्राम लालपुर में अपसरा नदी पर लोहे का पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण कराने, ग्राम भानपुर में जर्जर पुल के स्थान पर नया पुल निर्माण कराने आदि को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश अफसरों को दिए गए।
बरखेड़ा के ग्राम भगवन्तपुर बझेडा, ग्राम धर्मापुर, सूरजपुर शिवनगर पूरनपुर एवं विकासखण्ड अमरिया के ग्राम धनकुना में राजकीय इण्टर कालेज न होने की समस्या बताई गई। इस पर सांसद ने डीआईओएस को इण्टर कालेज के निर्माण के संबंध में कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।
बीसलपुर के ग्राम मलकपुर में पुलिया निर्माण कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम खकूमा से ललौर गुजरानपुर तक जर्जर मार्ग के निर्माण व पूरनपुर के ग्राम कसगंजा से पीलीभीत-शाहजहॉपुर की सीमा तक सड़क, पूरनपुर के ग्राम रम्पुरा कपूरपुर से बिनौरा खास सड़क, ग्राम अभयपुर से रायपुर तक सड़क पर गढ्ढा मुक्ति का कार्य कराने के निर्देश दिए।
शाहगढ़ मार्ग का निर्माण स्वीकृत होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया। ग्राम चंदिया हजारा में चैनेजलाइजेशन के कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। नगर पीलीभीत में अधिकांश तालाबों को कब्जा कर कालोनियां विकसित की जा रही हैं।
इसे लेकर उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराएं। इसके अलावा बिजली, यातायात, जल जीवन मिशन द्वारा खोदी गई सड़कों आदि को लेकर भी निर्देशित किया गया। डीएम प्रवीण कुमार ने सांसद को आश्वस्त किया कि निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा। इस मौके पर एसपी अतुल शर्मा, सीडीओ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सीएमओ डॉ.आलोक कुमार आदि अफसर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: पीलीभीत: शातिर डकैत लखपत उर्फ खोपड़ा को सात साल की कैद, तराई में की थीं ताबड़तोड़ वारदात
