मुरादाबाद : देहरादून-सूबेदारगंज की साप्ताहिक एक्सप्रेस ने बनाया विलंब का नया रिकॉर्ड
मुरादाबाद। देहरादून से सूबेदारगंज को चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ने विलंब का नया रिकॉर्ड बनाया। शनिवार को यह ट्रेन 10 घंटे 50 मिनट के विलंब से पहुंचेगी जबकि, अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस 6 घंटे 42 मिनट के देर से चल रही है। अप साइड की राजधानी एक्सप्रेस ने फिर विलंब का रिकॉर्ड बनाया। यह गाड़ी 4 घंटे 6 मिनट की देर से चल रही है।
उदयपुर मेल के यात्रियों को एक घंटा 15 मिनट इंतजार करना पड़ा। अवध असम एक्सप्रेस के दोनों फेरे प्रभावित हैं। अप साइड में यह गाड़ी एक घंटा 41 मिनट और डाउन साइड में दो घंटा 28 मिनट की देरी से चल रही है। जम्मू से गुवाहाटी के बीच चलने वाली लोहित एक्सप्रेस 3 घंटा 44 मिनट से चल रही है। आनंद विहार से सहरसा के बीच चलने वाली गरीब रथ चार घंटा 13 मिनट चल रही है। आनंद विहार से मालदा टाउन के बीच चलने वाली स्पेशल रेल गाड़ी 1 घंटे 32 मिनट की देरी से चल रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: चाकू से काट डाला पत्नी का गला, मां-बेटे के बीच अवैध संबध के शक में उतारा मौत के घाट
