मुरादाबाद : भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विवाद, चली गोली, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां...देखें वीडियो
मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा के भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई। गोली भारत संकल्प यात्रा के वाहन में खिड़की को पार कर चालक के सीने पर छू गई। इस दौरान हमलावरों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी चलाईं।
मुरादाबाद में भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम विवाद, एक-दूसरे पर फेकी कुर्सियां...#viralvideo @drm_mb #moradabad @moradabadpolice pic.twitter.com/fEsBwNXTb4
— Amrit Vichar Moradabad (@amritvicharmbd) January 13, 2024
घटना कटघर थाना क्षेत्र की देवापुर ग्राम पंचायत के मजरा इनलाक गांव की है। शनिवार सुबह 11 बजे के दौरान गांव के बाहर खुले में एलईडी वैन के जरिए केंद्र व राज्य की योजनाओं के प्रचार के कार्यक्रम की शुरूआत हो रही थी। तभी मंच पर बैठने को लेकर विवाद होने लगा। मौके पर पुलिस नहीं थी। हालांकि कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश उर्फ जगत सिंह सैनी ने बताया कि उन्होंने सुबह नौ बजे ही कार्यक्रम के संंबंध में पीतलबस्ती चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह को खबर दी थी। विवाद का कारण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश के मंच पर बैठने को लेकर बताया जा रहा है।
इसी को लेकर ग्राम प्रधान पक्ष में नाराजगी थी। बहस के बीच में ही प्रधान के पक्ष के लोग जय प्रकाश को मंच से हटाने लगे। जय प्रकाश का आरोप है कि विपक्षी उनकी पिस्टल छीनने लगे तो बचाव में उन्होंने एक राउंड हवाई फायर किया। इससे भगदड़ मच गई फिर विपक्ष के लोगों ने भागकर सामने से अवैध असलहों से कई राउंड फायरिंग की। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों बेटों के साथ मौके से भागते हुए कटघर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह को फोन कर जानकारी दी। इसके आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी।
उस समय तक हमलावर मौके से भाग चुके थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान निधा के पिता यासीन और हिस्ट्रीशीटर जिला बदर कुर्बान अली का भाई गुलफाम खुले तौर पर मंच पर बैठने को लेकर उनका विरोध कर रहा था। आरोप है कि कुर्बान अली कार्यक्रम स्थल से दूर खड़ा होकर लोगों को विवाद के लिए उकसा रहा था। शाम को जिला पंचायत सदस्य दोनों बेटों के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दोनों बेटों के सिर पर डंडे से चोट आई है, जबकि उनके कंधे पर डंडा लग गया है। उधर, पीतलबस्ती पुलिस चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें कार्यक्रम के संबंध में जिला पंचायत सदस्य ने कोई सूचना नहीं दी, यदि वह सुबह नौ बजे फोन कर सूचित करने की बात कह रहे हैं तो कॉल डिटेल होती।
बाल-बाल बचा एलईडी वैन चालक
एलईडी वैन चालक गौतम सिंह ने बताया कि जब फायरिंग हुई तो वह अपनी डीसीएम के अंदर सीट पर बैठा था। गोली गाड़ी की खिड़की में धंसकर पार हुई और उसके सीने के नीचे छूकर गिर गई थी। उसने सीने के पास लगी गोली की चोट का निशान भी पुलिस को दिखाया। गनीमत रही कि वह बच गया। डरे-सहमे गौतम ने बताया कि मौके पर सुरक्षा कर्मी भी नहीं थे। गांव की महिलाएं, पुरुष व बच्चे कार्यक्रम में आए थे, जो विवाद के बाद भाग गए थे।
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी
कार्यक्रम में मारपीट की जानकारी पाकर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने बताया कि फायरिंग होने का मामला सामने आया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। घटना में किसी भी पक्ष से कोई चोटिल नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें:- Microplastic Pollution: कपड़े वॉशिंग मशीन में छोड़ते हैं माइक्रोफाइबर, इसे कम करने के लिए क्या करें?
