बहराइच: बेटी को ठंड में स्नान करने से किया मना तो महिला ने लगा लिया फंदा, पहले भी कर चुकी थी आत्महत्या का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

महसी, बहराइच, अमृत विचार। गोपचंदपुर गांव निवासी एक महिला शनिवार सुबह अपनी एक वर्षीय बेटी को स्नान कराने के लिए गई। इसका पति ने विरोध किया और पत्नी को फटकार दिया। इससे नाराज पत्नी ने कमरे में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी।

हरदी थाना क्षेत्र के गोपचंदपुर बाजार निवासी मीरा देवी (24) पत्नी जगदीश को एक वर्षीय बेटी है। शनिवार सुबह महिला अपने एक वर्ष की बेटी को ठंड में स्नान कराने के लिए गई। यह देख पति जगदीश ने नाराजगी दिखाई उसने भीषण ठंड का हवाला देते हुए पत्नी को फटकार लगा दी। इससे महिला नाराज होगी वह कुछ देर बाद अपने कमरे में चली गई और सुबह घर में फंदा लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद परिवार को लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।

पति ने अपने ससुराल और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने महिला के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मायके के लोगों ने बताया कि पांच वर्ष पहले शादी हुई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि महिला ने फंदा लगाकर जान दी है।

एख साल पहले पी चुकी है जहरीला पदार्थ

प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद सिंह बने बताया कि महिला के मायके के लोगों ने बताया कि वह काफी बिगड़ैल किस्म की थी। एक वर्ष पहले उसने कपड़ा धुलने वाली शराब पी ली थी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी इसके अलावा परिवार में आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद करती थी।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: गोपालदास पुल पर पैदल आवागमन शुरू, कल से फार्राटा भरेंगे वाहन, शहरवासियों को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति

संबंधित समाचार