लखीमपुर खीरी: बवाल की आशंका को लेकर चप्पे चप्पे पर तैनात रही फोर्स, शव का अंतिम संस्कार करने में टाल मटोल करते रहे परिजन
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। प्रेमी का शव मिलने के बाद बवाल की आशंका के चलते कस्बा ओयल शनिवार को भी छावनी में तब्दील रहा। पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहे। एएसपी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। शुक्रवार की देर शाम शव पहुंचने के बाद भी शनिवार को परिवार वालों ने शाम को शव का अंतिम संस्कार किया।
उधर एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी नहर में युवती की तलाश की, लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल के मोहल्ला एकता नगर निवासी आदिल पखवाड़े भर पहले दूसरे समुदाय की एक युवती को लेकर भाग निकला था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
उसी दिन उसका आधार कार्ड, युवती की शाल, जूती, दो मोबाइल और युवक के जूते साड़ी नामा गांव के निकट बह रही बड़ी नहर की झाल पर रखे मिले थे। शुक्रवार को आदिल का शव उस स्थान से 200 मीटर दूर बरामद हुआ था। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण पुलिस ने भारी पुलिस बल के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम आदिल का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस शव का अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाती रही, लेकिन घर वाले टालमटोल करते रहे। शनिवार को लोगों की भीड़ और उपजे रोष को देखते हुए कस्बा ओयल को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एएसपी नैपाल सिंह, सीओ सिटी सुबोध जायसवाल ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे लोगों को पुलिस की सतर्कता का संदेश दिया।
शाम करीब पांच बजे परिवार के लोग शव लेकर कब्रिस्तान पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। तब जाकर प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली। कस्बे में एहितयात तौर पर पुलिस बल तैनात कर रखा गया है। उधर कांग्रेस की डा पूर्वी वर्मा और सपा के पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा भी ओयल पहुंचे और दोनों परिवारों से मुलाकात उनसे जानकारी ली और ढांढस बंधाया।
सात घंटे की तलाश के बाद भी एनडीआरएफ के हाथ खाली: प्रेमी युवक का शव बड़ी नहर में मिलने के बाद शनिवार को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। मौके पर पहुंची टीम ने नाव के जरिए नहर में युवती की तलाश शुरू की, लेकिन सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला है। इससे पुलिस भी पशोपेश में है। तलाश के दौरान बड़ी संख्या में लोग बड़ी नहर पर मौजूद रहे।
युवती के भाई ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: प्रेमी के साथ रहस्यमय ढंग से गायब युवती का कोई पता नहीं चला है। इससे युवती की मां, भाई समेत सभी का रो रोकर हाल बेहाल है। उधर युवती के भाई ने ओयल चौकी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। उसने चौकी पुलिस से इसकी शिकायत भी की, लेकिन पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है।
भाई का दावा आदिल ने दो दिन पहले इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट की वीडियो: रहस्यमय तरीके से गायब युवती के भाई ने शनिवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उसका कहना है कि शव बरामद होने से दो दिन पहले आदिल ने अपनी इंस्ट्राग्राम आईडी पर एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसे उसने खुद अपनी आंखो से देखा है।
उसने जब यह बात पुलिस से कही तो पुलिस का कहना था कि आदिल के पास मोबाइल ही नहीं है। उसने सवाल उठाया कि जब आदिल के पास मोबाइल नहीं था तो उसने अपनी आईडी पर कैसे वीडियो अपलोड की। इस सवाल पर पुलिस जांच की बात कहकर कुछ भी बोलने से बच रही है।
परिवार वालों ने शाम करीब पांच बजे शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। एहितायातन पुलिस बल तैनात है। युवती की तलाश कराई जा रही है। प्रकरण की जांच अभी प्रचलित है।- एएसपी नैपाल सिंह
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नहर में मिला प्रेमी का शव, प्रेमिका की तलाश जारी, दस दिन पहले घर से निकले थे प्रेमी युगल
