लखीमपुर खीरी: दुष्कर्म मामले में समझौता न करने पर पीड़ित युवती को धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
एएसपी के आदेश पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि दो महीने पहले दो अज्ञात युवकों ने उसकी स्कूटी ओवरटेक कर रोक ली और दर्ज कराए गए दुष्कर्म का केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे। पिस्टल तानकर धमकी दी कि जिंदगी चाहती हो तो केस वापस ले लो। सदर कोतवाली पुलिस ने एएसपी की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने बताया कि घटना चार नवंबर 2023 की है। वह स्कूटी से जा रही थी। रात करीब नौ बजे आवास विकास और रेलवे क्रासिंग के बीच बाइक सवार दो युवकों ने उसकी स्कूटी रोक ली। दोनों युवक मुंह बांधे हुए थे। एक युवक ने उस पर पिस्टल तान दिया और धमकी देते हुए कहा कि तुमने फौजी रंजीत के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर अच्छा नहीं किया है। रंजीत दुष्कर्म केस में जेल नहीं जाएगा और वह फौज को बेइज्जती नहीं होने देगा। वह अगर जेल जाएगा तो तुमको मौत के घाट उतारकर। इसलिए यदि जिंदगी चाहती हो तो केस वापस ले लो। वरना इसका खामियाजा तुम्हे भुगतना पड़ेगा।
पीड़िता का कहना है कि उसने घटना की तहरीर कोतवाली सदर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने मुख्यमंत्री, एसपी, राज्य महिला आयोग से भी शिकायत की, फिर भी कोई कारवाई नहीं हुई। इस पर पीड़िता एएसपी से मिली और तहरीर देकर कारवाई की मांग की। एएसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
