मुरादाबाद : बेहिसाब ठंड से रोडवेज के रैन बसेरे खाली, दिन में भी यात्री यहां बैठने को तैयार नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरफ प्रभावित है। रोडवेज परिसर में नगर निगम की ओर से संचालित रैन बसेरों में ठहरने वालों का टोंटा पड़ा है। रोडवेज प्रबंधन ने मुरादाबाद और पीतलनगरी डिपो परिसर में टिनशेड के नीचे 15-15 बेड के अलग-अलग  कक्ष बनाया है। लेकिन रात की बात कौन करे, ठंड से दिन में भी कोई यात्री यहां बैठने को तैयार नहीं हो रहा।

1

मुरादाबाद डिपो के कंट्रोल रूम इंचार्ज सत्यवीर सिंह का कहना है कि बसेरों में अलाव, पेयजल, रजाई और कंबल का इंतजाम है लेकिन, सप्ताह भर से मुश्किल से एक दो आदमी रात में रुकते हैं। दिन में जरूर कुछ लोग बैठे दिखते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विवाद, चली गोली, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां...देखें वीडियो

 

संबंधित समाचार