अयोध्या के लिए सीएम लाए बड़ी सौगात, पिंक आटो समेत इलेक्ट्रिक बसों का दिया तोहफा, डिजिटल टूरिस्ट एप भी किया लॉन्च
अयोध्या/लखनऊ। सीएम योगी आज रविवार को रामनगरी में थे। यहां सबसे पहले सीएम योगी ने भगवान रामलला के दर्शन करने के बाद हनुमान गढ़ी का रुख किया जिसके बाद सीएम योगी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए लता चौक पर झाड़ू लगाई। इसके बाद सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले जनता को मकर संक्रांति की बहुत बहुत बधाई दी और कहा कि हमारी अयोध्या नित नए सोपान छू रही है। अयोध्या ऐसी होगी कि दुनिया इस नगरी को देखती ही रह जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि हमने देश विदेश के पर्यटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट डिजिटल एप लान्य किया है। इस एप के माध्यम से देश दुनिया का कोई भी टूरिस्ट अब अयोध्या के पर्यटक स्थलों और मंदिरों की जानकारी ले सकेगा। सीएम ने बताया कि इस एप के माध्यम से अब कोई भी पर्यटक जान सकेगा कि कहां पर दशरथ जी का महल है कहां कनक भवन है, कहां हनुमानगढ़ी है।

कहां दिगंबर अखाड़ा है, कहां राम जी की पैड़ी है, गुप्तार घाट है अब इस एप से एक ऊंगली घुमाते ही पर्यटक सब जान सकेंगे। मतलब अब लोगों को एक सीकवेंस में ये पता चलेगा कि फलां फलां दर्शनीय स्थल कहां पर है। इससे वो भटकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वैबसाइट को भी आज लान्च कर दिया है। इससे भी जनता को बड़ा फायदा मिलेगा।
हमें प्रभु राम की सेवा करने का बहुत बड़ा अवसर मिला है। हमारी ये पीढ़ी बहुत बहुत ज्यादा सौभाग्यशाली है कि हमें 500 वर्षों के बाद प्रभु का भव्य और दिव्य मंदिर देखने को मिल रहा है। भगवान स्वयं के मंदिर में विराजमान होंगे। अयोध्यावासी तो सबसे ज्यादा सौभाग्यशाली है कि उन्हें अपने घर में बैठकर नई दिव्य अयोध्या देखने को मिल रही है। सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्या में राम पथ, धर्म पथ, भक्ति पथ, जन्म पथ सब बन रहा है।
यहां सूरजकुंड भरत कुंड के सुंदरीकरण का काम चल रहा है। यहां आने वाले लोगों के लिए मकान, होटल, धर्मशाला, यात्री निवास सब बनाये जा रहे हैं। टेंट सिटी भी बन रही है। आने वाले यात्रियों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए इलेक्ट्रिक बसे, ई आटो आदि का आज से शुभारंभ होने जा रहा है। इससे जनता और भक्तों को बहुत सहूलियत मिलने जा रही है। इलेक्ट्रिक बसों के कारण अब हमारी रामनगरी प्रदूषण से भी काफी हद तक मुक्त रहने वाली है।

इस मौके पर सीएम योगी ने पिंक आटो इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाते हुए उसे रवाना कर दिया है। आज से सीएम योगी ने अयोध्या में स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर दी है। यह अभियान यहां 22 जनवरी तक निरंतर चलता रहेगा। इस मौके पर सीएम योगी के साथ प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी सहित शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढे़ं: हरदोई: मनरेगा में खोदे गए तालाब पर ग्राम प्रधान का शिक्षक बेटा कर रहा जबरन कब्जा, मिट्टी डालकर जमीन को कर दिया समतल
