हरदोई: मनरेगा में खोदे गए तालाब पर ग्राम प्रधान का शिक्षक बेटा कर रहा जबरन कब्जा, मिट्टी डालकर जमीन को कर दिया समतल
ग्रामीणों के शिकायत करने पर डरा धमका कर उनको भगाया, जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक!
जायस, अमेठी। ग्राम सभा की जमीनों को संरक्षित करने का जिनके पास जिम्मा है, वही कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हद तो तब हो गई जब मनरेगा से खोदे गए तालाब में मिट्टी डालकर पाट दिया गया। हालांकि ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें डरा धमकाकर उनका मुंह बंद कर दिया गया।
विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत बोझी भूलामऊ में ग्राम प्रधान के शिक्षक बेटे पर ग्रामीणों का आरोप है कि एक दशक पूर्व मनरेगा के तहत श्रमिक लगाकर गांव के बगल खोदे गए तालाब में मिट्टी डालकर पाट लिया गया है। ग्राम पंचायत के गांव पूरे लाला और अंत्येष्टि स्थल के मध्य करीब 10 वर्ष पूर्व मनरेगा योजना के तहत जल संचयन के लिए तालाब की खोदाई कराई गई थी। उस दौरान ग्राम प्रधान प्रेमा देवी थी।
अब जब प्रेमा देवी इस बार दोबारा प्रधान निर्वाचित हुई तो उनके शिक्षक बेटे ने तालाब में मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर कब्जा करने का विरोध किया तो उन्हें डरा धमका कर उनका मुंह बंद करा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जिनके जिम्मे ग्राम सभा की जमीन संरक्षित करने का जिम्मा है और वही पद का दुरुपयोग कर ग्राम सभा की जमीनों पर कब्जा करने लगेगा तो आम जनमानस का क्या हश्र होगा।
मनरेगा से खोदे गए तालाब में मिट्टी डालकर पाट लिया गया है और उस पर कब्जा किया जा रहा है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।
-विजयंत सिंह बीडीओ बहादुरपुर
यह भी पढे़ं: गौतमबुद्धनगर: घने कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक टकराईं पांच ट्रकें, एक की मौत, कई घायल
