हरिद्वार: मकर संक्रांति के स्नान को लेकर मेला क्षेत्र मेला 7 जोन और 17 सेक्टर में बांटा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। मकर संक्रांति के स्नान को लेकर पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र को सात जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस बल को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। मेला नोडल अधिकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बैठक लेते हुए कहा कि अचानक से भीड़ बढ़ जाती है। इसलिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि किसी प्रकार की कोई भी परेशानी सामने आने पर तुरंत स्थिति को संभाला जा सके।

मनसा देवी, चंडी देवी में भी पुलिस मौजूद रहेगी, महिला घाट पर महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगी इसके अलावा जल पुलिस की टीमों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सात पुलिस उपाधीक्षक, 11 इंस्पेक्टर, 203 उप निरीक्षक एवं अपर उप निरीक्षक, 304 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी/आईआरबी, एक प्लाटून, एक सेक्शन, घुडसवार पुलिस बल दो टीम, बम निरोधक दस्ता की तीन टीम, एटीएस की दो टीम, जल पुलिस की चार टीमें, यातायात पुलिस के छह उप निरीक्षक, नौ हेड कांस्टेबल, 371 कांस्टेबल अपनी सेवाएं देंगे।