हरदोई पुलिस करती रही गश्त, सराफा की 3 दुकानों से ताला तोड़कर 50 लाख से ज्यादा का चुराया माल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

31 किलो चांदी,56 ग्राम सोना और लाखों की नगदी उठा ले गए चोर

हरदोई, अमृत विचार। पिकेट के अलावा पुलिस की गश्त के दौरान शातिर चोर एक-एक कर तीन सराफा दुकानों का ताला तोड़ कर वहां से करीब 31 किलो चांदी,50 ग्राम सोना और 1 लाख 85 हज़ार की नगदी समेट ले गए, लेकिन पुलिस को कानों-कान भनक तक नहीं लगी। शनिवार की रात बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर हुई चोरों की इस कारस्तानी ने ठिठुरती ठंड में भी पुलिस को पसीने-पसीने कर दिया। इस बारे में एसएचओ साण्डी छोटेलाल का कहना है कि फिलहाल छानबीन की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस तक तहरीर नहीं पहुंच सकी थी।

बताया गया है कि धोंधी के पूर्व प्रधान बब्लू के पुत्र मधुर की बिल्हौर-कटरा हाई-वे साण्डी तिराहे पर सराफा की दुकान है। शनिवार रात वहां पहुंचें चोर चैनल और केबिन तोड़कर उसकी दुकान में घुस आए और वहां से 750 ग्राम नया व 22 ग्राम पुराना सोने के ज़ेवर व 26 किलो नई और ढ़ाई किलो पुरानी चांदी के अलावा डेढ़ लाख की नकदी चोरी कर ले गए। जैसा कि बताया गया है कि वहीं पर पुलिस पिकेट तैनात थी, लेकिन फिर भी उसे भनक तक नहीं लगी।इसके बाद चोरों ने हरपालपुर रोड पर श्रीमऊ की प्रधान उर्मिला राजपूत के पुत्र देवेश की सराफा दुकान के शटर तोड़कर वहां से 22 ग्राम पुराना सोना व 2600 ग्राम चांदी और 30 हज़ार नकदी के साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी कर ले गए। चोंरो ने बगल की लमकन के जनकपुरवा निवासी संजय कुशवाहा की सराफा दुकान का शटर तोड़ कर उसकी दुकान से एक किलो चांदी,5 ग्राम सोना और 5 हज़ार की नकदी पार कर ले गए। इतना ही नहीं चोरो ने कुछ दूरी पर नोनखारा के अनिल की किराना दुकान के भी शटर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां उनके मंसूबे पूरे नहीं हो सके। एक के बाद एक कर सराफा की तीन दुकानों से सोने-चांदी के ज़ेवर-गहनों की कीमत और नगदी जोड़ कर करीब 56 लाख 15 हज़ार की चोरी होना बताई जा रही है।

रविवार की सुबह इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इस बारे में एसएचओ साण्डी छोटेलाल का कहना है कि जांच की जा रही है। फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं आई है,उसके आने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

कोहरे के साथ-साथ बढ़ता रहा चोरों का हौसला
हाई-वे पर तीन सराफा दुकानों के ताले तोड़ कर हुई लाखों की चोरी के बारे में कहा जा रहा है कि शनिवार को शाम ढ़लते ही कोहर की चादर फैलना शुरू हो गई थी। रात को हर तरफ कोहरे की धुंध छाई हुई थी। चोरों ने उसी का फायदा उठाते हुए इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दे डाला। कहा जा रहा है कि ज्यों-ज्यों कोहरा बढ़ रहा था, त्यों-त्यों चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा था, नतीजतन पिकेट और पुलिस की गश्त के बावजूद चोर लाखों के ज़ेवर-गहने और नगदी समेट ले गए।

ये भी पढ़ें -अमेठी : मनरेगा से खोदे गए तालाब को पाटकर किया जा रहा कब्जा, होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार