कानपुर: 40 विमान रिहायशी इलाकों में गिरा दिए जाएंगे, मचा दिल्ली तक हड़कंप, छात्र ने इंडिगो एयरलाइन को दी सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में एक नाबालिग छात्र की शरारत ने दिल्ली तक पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। हाईस्कूल के छात्र ने पिता के फोन से गूगल से सर्च करके इंडिगो एयरलाइन का नंबर निकालकर कस्टमर केयर को ऐसी सूचना दी कि अधिकारियों के होश उड़ गए। छात्र ने कस्टमर केयर पर कहा कि मेरे पास इनपुट है, इंडिगो एयरलाइन के 40 विमान रिहाइशी इलाकों में गिरा दिए जाएंगे।

इंडिगो ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों को दी। जिसके बाद डीजीपी लखनऊ को सूचना दी गई। इसके बाद कानपुर क्राइम ब्रांच ने लोकेशन ट्रेस की तो वह नंबर सेन पश्चिम पारा थाने की न्यू आजाद नगर चौकी के पास का निकला। आरोपी हाईस्कूल के छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज धर्मा कुशवाहा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि इंडिगो एयरलाइन के 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की धमकी दी गई है। उस नंबर को ट्रेस करने पर लोकेशन महादेवन मंदिर के पास की निकली। वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर एक 15 वर्षीय हाईस्कूल का छात्र परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है। वह मूलरूप से कुशीनगर के बकनहा गांव थाना कसमा का रहने वाला है।

पूछताछ में छात्र ने बताया कि इजराइल-हमास युद्ध की खबरें और वीडियो देख कर उसे शरारत सूझी। उसने गूगल से इंडिगो एयरलाइन का नंबर निकालकर पिता के फोन से कस्टमर केयर में 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की सूचना कर दी। इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज धर्मा कुशवाहा ने बताया कि इंडिगो ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी।

दिल्ली आईबी ने मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश के डीजीपी को दी। इसके बाद लखनऊ से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों को सूचना दी गई। जिस पर क्राइम ब्रांच सक्रिय हो गई। क्राइम ब्रांच ने नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर धमकी देने की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर छात्र से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - कानपुर: मेमू की दो बोगी हुई डिरेल, मेमू शेड में ले जाते समय हुआ हादसा 

संबंधित समाचार