बहराइच: कार में एक बच्चा बंद है किसका है...,एक वर्षीय बच्चे को कार में बंद कर चले गए दंपती, जानें फिर क्या हुआ
जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। जिले के तूफानी चौराहे पर खड़ी कार के अन्दर बंद एक वर्षीय बच्चे की जान सांसत में सोमवार को पड़ गई। बच्चे को कार में बंद कर माता पिता कपड़े की खरीदारी के लिए चले गए। तभी बच्चा जोर जोर से रोने लगा। वह मूर्छित होकर गिरने लगा। तभी पुलिस आ गई। कुछ ही देर में माता पिता आ गए। पुलिस ने बच्चे के माता पिता को कड़ी फटकार लगाकर हिदायत देकर छोड़ दिया।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के बाजार के तूफानी चौराहे पर दोपहर में सड़क किनारे खड़ी कार में बंद एक वर्षीय बालक को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस को सूचित किया गया। चौराहे के लोग बाजार में शोर मचाते हुए गए। वैगनआर कार में एक बच्चा बंद है किसकी कर है, जाकर कर कार का शीशा खोल दे। लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। जिस पर पुलिस को घटना से अवगत कराया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की छटपटाहट देखकर कार के दरवाजे का शीशा तोड़ने का प्रयास शुरू किया। तभी बच्चे के माता पिता आ गये तब जाकर बच्चे को बाहर निकाला गया। पुलिस की पूछताछ में कार चालक ने अपने को फौजी बताया। साथ ही जम्मू कश्मीर में तैनात होने की बात कही। जिस पर पुलिस ने छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि जरवल रोड पुलिस उप निरीक्षक राणा राज सिंह, कांस्टेबल दिग्विजय यादव ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे थे। तभी परिजन आ गए।
