लखनऊ : सिविल अस्पताल के निदेशक बने डॉ.सुनील भारतीय

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल को स्थाई निदेशक मिल गये हैं। डॉ.सुनील भारतीय को सिविल अस्पताल का निदेशक बनाया गया है। वहीं लोकबन्धु अस्पताल की कमान डॉ.सुरेश चंद्र कौशल को सौपी गई है।

दरअसल,सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में निदेशक ग्रेड के 10 डॉक्टरों का स्थानान्तरण हुआ है। उनको नई जिम्मेदारी मिली है। विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी की तरफ से जारी आदेश में अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ.सुनील भारतीय को सिविल अस्पताल में निदेशक की जिम्मेदारी मिली है। बस्ती के जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक रहे डॉ. सुरेश चंद्र कौशल को लोकबंधु अस्पताल का निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा डॉ.दिनेश कुमार को निदेशक (मातृ एवं शिशु)  परिवार कल्याण की जिम्मेदारी मिली है,इससे पहले डॉ. दिनेश कुमार अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मुरादाबाद मण्डल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इसके अलावा  डॉ.रतन पाल सिंह सुमन को निदेशक राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाया गया है, निदेशक भंडार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें डॉ.अंजु दुबे को बनाया गया है। डॉ.चंद्र शेखर को निदेशक संचारी रोग की जिम्मेदारी मिली है। डॉ.अनीता शर्मा को निदेशक नर्सिंग, डॉ.शालिनी गुप्ता को निदेशक चिकित्सा उपचार ,डॉ.भानु प्रताप सिंह कल्याणी को निदेशक स्वास्थ्य, डॉ.श्याम सुंदर लाल को निदेशक पीएचसी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : मकर संक्रांति पर आयोजित भोज में सम्मानित कर खिलाई खिचड़ी, शामिल हुये डॉक्टर और तीमारदार

 

संबंधित समाचार