लखनऊ : मकर संक्रांति पर आयोजित भोज में सम्मानित कर खिलाई खिचड़ी, शामिल हुये डॉक्टर और तीमारदार
लखनऊ, अमृत विचार। मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित संकट मोचन आरोग्य मंदिर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस खिचड़ी भोज भंडारे की खास बात यह रही है कि इसमें केजीएमयू के डॉक्टर और इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के परिवारीजनों ने हिस्सा लिया। इतना ही नहीं धनवंतरि सेवा केंद्र के प्रमुख अवधेश नारायण और उनके सहयोगियों ने खिचड़ी भोज मे पहुंचे लोगों को सम्मानित कर उन्हें खिचड़ी खिलाई है।
खिचड़ी भोज के इस अवसर पर धनवंतरी सेवा संस्थान के अध्यक्ष अवधेश नारायण ने बताया कि हमारी कोशिश है कि लोगों के अंदर सेवा भाव जागृत हो। इसके लिए यह आयोजन बीते कई सालों से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाज के लोगों की मदद से ही यह सेवाकार्य हो रहा है। धनवंतरि सेवा केंद्र की तरफ से आयोजित खिचड़ी भोज में करीब 250 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें डॉ. विजय कुमार,डॉ.गीता सिंह, डॉ.जेडी रावत, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ.शालिनी,डॉ. पूरनचंद, डॉक्टर बृजेश मिश्रा, डॉक्टर विनय कुमार गुप्त, डॉक्टर अनुपन, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह,स्वयं सेवक संघ के संजय कुमार, केजीएमयू के अजय रस्तोगी, जमुना प्रसाद गुप्ता,केदारनाथ गुप्ता, अधिवक्ता हरी गोबिंद अवस्थी, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप साहू, लोक भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, केशव भवन संघ कार्यालय के कार्यालय प्रमुख हरि शंकर, राम सिंह, राम कथा वाचक यदा श्री समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। ्र
यह भी पढ़ें : लखनऊ : स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, विधायक भी ढूंढ़ रहे लैप्रोस्कोपिक उपकरण
