UP विधान परिषद उप चुनाव के लिए भाजपा ने दारा सिंह चौहान को बनाया उम्मीदवार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की सियासत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने सपा के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। चुनाव को लेकर भाजपा इकाई ने 10 लोगों का नाम भेजा था जिसमें दारा सिंह चौहान का भी नाम भी शामिल था।

 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी की तरफ से मंगलवार को जारी की गई चिट्ठी के मुताबिक दारा सिंह चौहान उम्मीदवार हैं। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि - बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद् के उपचुनाव के लिए एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

बता दें विधान परिषद की सीट पर 18 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख है। दारा सिंह चौहान को टिकट मिलने के साथ ही अब इस बात के पूरे आसार हैं कि उन्हें योगी मंत्रीमंडल के प्रस्तावित विस्तार में बतौर मंत्री जगह मिल सकती है। 

 बता दें निर्वाचन आयोग ने 4 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की रिक्त विधान परिषद सीट पर उपचुनाव कराने की नोटिफिकेशन जारी किया था। 29 जनवरी को विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : रोडवेज बसों में राम धुन बनना बंद, शो पीस बने साउंड बॉक्स

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, विभागों को किया तलब, सात विभागों को देनी होगी अपनी-अपनी रिपोर्ट
डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस