कासगंज: अधिवक्ता परिषद ने पूजित अक्षत का न्यायालय परिसर में किया वितरण, 22 को दीपावली मनाने आह्वान
कासगंज, अमृत विचार: अधिवक्ता परिषद द्वारा जिला न्यायालय परिसर एवं कलक्ट्रेट मे अयोध्या से आए पूजित अक्षतों का वितरण किया। न्यायिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अक्षत देकर 22 जनवरी का न्यौता देकर अयोध्या धाम में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने एवं अधिवक्ताओं से राज ज्योति जलाकर दीपावली मनाने का आहवान किया।
जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव सिंह यदुवंशी के नेतृत्व में प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें अयोध्या से आए पूजित अक्षत एवं पत्रक प्रदान किया। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन अपने अपने घर दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आहवान किया।
अधिवक्ता परिषद द्वारा जिला न्यायाधीश सैय्यद माऊज बिन आसिम, डीएम सुधा वर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अल्पना, एडीजे गगन भारती, सुधाकर राय, आदित्य चतुर्वेदी, शिखा प्रधान, एकता कुशवाह, घनेंद्र कुमार, कृष्णलीला यादव, अभय प्रताप सिंह, मोहम्मद आरिफ, सीजेएम नाहिदा सुल्तान व सभी न्यायिक अधिकारियों एवं एडीएम डा. वैभव शर्मा व सीपी जोशी को अक्षत भेट किए।
डीजीसी सिविल राजीव वशिष्ठ, एडीजीसी संदीप मिश्रा, एसपीपी जीतेश सिंह, जिला महामंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह एडवोकेट, जिला न्यायालय इकाई अध्यक्ष नंदकिशोर पाथरे एडवोकेट , महामंत्री राजीव यादव एडवोकेट, राहुल शर्मा एडवोकेट मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज: मैडम...धोखा देकर कर ली दूसरी शादी, अब पहली पत्नी के साथ रहता है दरोगा
