काशीपुर: दो डंपरों की हुई आमने-सामने टक्कर, दो घंटे लगा रहा जाम
काशीपुर, अमृत विचार। आमने-सामने दो डंपरों की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों डंपर क्षतिग्रस्त हो गये। जिससे करीब दो घंटे आवागमन बाधित रहा। एक डंपर में अवैध मिट्टी भरी होने के कारण जेसीबी और क्रेन की सहायता से मिट्टी खाली कर डंपर सड़क के बीच से हटाकर आवागमन सुचारू कराया गया।
मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे कुंडेश्वरी रोड, गढ़वाल सभा मोड़ पर दो डंपरों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। कुंडेश्वरी की ओर से आ रहे डंपर में मिट्टी भरी थी, जबकि काशीपुर की ओर से आ रहा डंपर खाली था। निवर्तमान पार्षद अनिल कुमार ने इसकी सूचना पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को दी। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सड़क के बीचो बीच हुए हादसे से आवागमन बंद हो गया।
रास्ता बंद देख कई लोग अपने वाहन वापस लौटा कर ले गये। वहीं क्रेन व जेसीबी बुलाकर पहले डंपर से मिट्टी खाली कराई गई। करीब दो घंटे बाद सड़क से डंपर हटाने के बाद यातायात सुचारू हो पाया। निवर्तमान पार्षद समेत अन्य लोगों ने कहा कि सड़क पर रात भर ओवरलोड वाहन चलते हैं। कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती।
इधर एक डंपर में मिट्टी भरे होने तथा करीब दो घंटे आवागमन अवरुद्ध होने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आईटीआई थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि कोहरे के कारण सड़क हादसा हुआ था। मौके पर नाइट अफसर को भेजा गया गया था। कोई घायल नहीं हुआ। मामला निपट गया था। डंपर में मिट्टी भरे होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
