रामपुर : अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियो को दिलाई शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एकजुट होकर वादकारियों के हित में कार्य करने का आह्वान : शिरीष

टांडा, अमृत विचार। मंगलवार को बार वेलफेयर एसोसिएशन तहसील टांडा की नई कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन शिरीष कुमार मेहरोत्रा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। पूर्व चेयरमैन ने अधिवक्ताओं से एकजुट होकर वादकारियों के हित में कार्य करने का आह्वान किया।

अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार भारद्वाज व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्योराज सिंह व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विकास कुमार चौहान रहे। महासचिव पद पर दिनेश कुमार चौहान व संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर राजीव सिंह चौहान को बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने शपथ दिलाई।

 कोषाध्यक्ष पद पर राजवीर सिंह एवं आडिटर के पद पर धर्मवीर सिंह ने शपथ ली। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, मोहित बजाज लखनऊ हाई कोर्ट सहित जफरुद्दीन खां,खुर्शीद, प्रेमसिंह,कुंवर संजय कुमार सिंह,विरेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, विकास सिंह चौहान, हर्षवर्धन गौड़, कुंवर पाल सिंह, वेद प्रकाश सैनी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: मौसा ने भांजी से किया था दुष्कर्म,आजीवन कारावास की सजा

संबंधित समाचार