रामपुर: आजम की सजा की अपील पर 17 जनवरी को फिर होगी बहस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही हैं तारीखें

रामपुर, अमृत विचार। आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले में सजा पर अपील को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं में बहस हुई। अब इस मामले में  17 जनवरी को  फिर से बहस होगी। 

 शहजादनगर थाने में आजम खां के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2019 में नफरती भाषण देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल ने आजम खां को 15 जुलाई को नफरती भाषण देने के मामले में दोषी मानते हुए दो साल की सजा एवं ढाई हजार रुपये का जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी।

निचली अदालत के फैसले के खिलाफ आजम खां ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई चल रही है। मंगलवार को इस मामले में अधिवक्ताओं ने बहस की,जोकि पूरी नहीं हो सकी। अब इस मामले में  17 जनवरी को बहस होगी। 

ये भी पढ़ें:- रामपुर : अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियो को दिलाई शपथ

संबंधित समाचार