बदायूं: सेंटर बनने के बाद भी नहीं कराया जा रहा योग, होम्योपैथी में योग कराने को तैनात हैं दो शिक्षक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बदायूं, अमृत विचार: जिला अस्पताल स्थित होम्योपैथी अस्पताल में योग कराने के लिए सेंटर बनाया गया है फिर भी वहां पर योग नहीं कराया जा रहा है। यहां पर योग कराने को दो योगाचार्य की नियुक्ति करी दी गयी है।

होम्योपैथी अस्पताल में सुबह को योग कराने के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में यहां पर योग कराने को सेंटर का निर्माण भी कराया गया था। योग सेंटर का निर्माण पूरा हो जाने के बाद भी अभी तक योग कराने की शुरुआत नहीं की गयी है जबकि यहां पर योग कराने के लिए दो योग शिक्षक नियुक्त कर  दिए गए हैं। होम्योपैथी अस्पताल में सुबह आठ बजे से दस बजे तक योग कराने का कार्यक्रम था। 

इस कार्यक्रम के अनुसार योग शिक्षक तो समय पर पहुंचने लगे मगर यहां पर होम्योपैथी के चिकित्सक नहीं पहुंच रहे हैं । जिससे योग करने वाले मरीज भी नहीं आते हैं। अस्पताल के ही कर्मचारियों का कहना है कि सुबह को यहां पर वही मरीज आते हैं उन्हें दवाएं लेनी होती हैं। मगर यहां सुबह आठ बजे डाक्टर नहीं आते हैं। इसलिए मरीज भी नहीं आ रहे हैं। सुबह दस बजे डॉक्टर यहां पहुंचते हैं, लेकिन उस समय दवा लेने आने वाले मरीज योग नहीं करते हैं, वह केवल दवा लेकर लौट जाते हैं। जबकि मरीजों को योग के बारे में भी हर रोज बताया जाता है। मगर यहां डॉक्टरों की मनमानी के कारण योग नहीं कराया जा रहा है।

योग कराने के लिए सेंटर बनाया गया है। अभी मौसम ठंडा होने के कारण मरीज भी सुबह को जल्दी नहीं आ पा रहे हैं। जो लोग आते हैं उन्हे अस्पताल में ही योग कराया जाता है। योग सेंटर पर अभी व्यवस्थाएं पूरी नहीं हैं। जल्द ही सेंटर पर योग करना शुरू कर दिया जाएगा---डा. प्रमोद कुमार व्यास।

यह भी पढ़ें- बदायूं: वेतन काटकर स्वास्थ्य केंद्र भेजी गईं स्टाफ नर्स, रुपए नहीं होने पर गर्भवती को भर्ती करने से किया था इनकार

संबंधित समाचार