हल्द्वानी: एफआर के बाद लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को मिलेगी कंपनी
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी के गौला रोखड़ में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण की समस्या के समाधान के लिए लीगेसी वेस्ट प्लांट के लिए अनुबंध होने वाला है। नगर निगम ने टेंडर खोल दिए हैं। फाइनल रिपोर्ट बनाने के बाद कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।
ट्रंचिंग ग्राउंड में नैनीताल, भवाली, रामनगर और हल्द्वानी का कूड़ा डाला जाता है। ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का ढेर लग गया है। जहां आग भी लगती रहती है। जिससे वायु प्रदूषण होता है। यहां कूड़े के निस्तारण के लिए पूर्व में लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया था। नवंबर 2022 में कंपनी ने काम करना भी शुरू कर दिया था लेकिन बाद में कंपनी ने मानकों के अनुसार काम नहीं किया। जिस वजह से नगर निगम ने पिछले साल कंपनी के साथ अनुबंध तोड़ लिया।
नगर निगम ने उस कंपनी को कई बार नोटिस भी दिया था। इसके बाद नए सिरे से ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण के लिए लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू करने के लिए टेंडर खोला गया। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। फाइनल रिपोर्ट बनाई जा रही है। जिसके बाद कंपनी के साथ अनुबंध कर लिया जाएगा।
400 मीट्रिक टन कचरा पहुंचता है
हल्द्वानी। ट्रंचिंग ग्राउंड में रोजाना 400 मीट्रिक टन कचरा पहुंचता है। यहां कूड़े के पहाड़ तक बनने लगे थे। कूड़ा सड़क तक पहुंच रहा था। जिस वजह से लोगों को दिक्कत हो रही थी। पूर्व में कंपनी ने टेंडर करने की कोशिश की थी। 27 दिसंबर की तिथि भी निर्धारित हो गई थी लेकिन टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया।
स्वच्छता रैकिंग में उछाल के बाद फिर से कवायद तेज
हल्द्वानी। नगर निगम के प्रयासों से स्वच्छता रैकिंग में नगर निगम ने 71 अंकों का उछाल लिया और पूरे देश में 211वां नंबर हासिल किया। अगर नगर निगम ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण की समस्या को सुलझा लेता है तो उसे और भी बेहतर अंक मिलने की संभावना है।
जल्द ही लीगेसी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। फाइनल रिपोर्ट बनाई जा रही है।
-डॉ. मनोज कांडपाल, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, हल्द्वानी
