भाकियू नेता हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज, बोले- ऐसे अराजकतत्वों को समाज में रहने का कोई...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में किसान नेता के परिजनों से मिलने स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज पहुंचे।

उन्नाव में किसान नेता के परिजनों से मिलने स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलने स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज पहुंचे। एसपी को फोन कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में चंदा मांगने के दौरान जय श्री राम का जयघोष करने पर किसान नेता की विशेष समुदाय के हिस्ट्रीशीटर ने निर्मम हत्या कर दी थी। घटना के चौथे दिन कनिष्ठ जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती राज्य अतिथि छत्तीसगढ़ मृतक किसान नेता के घर पहुंचे।

जहां उन्होंने मृतक की पत्नी से हत्या के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किये।  उन्होंने कहा कि वह 22 जनवरी को योगी से अयोध्या में मुलाकात कर पूरी वेदना बताउंगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री खुद परिवार से मिलने आयेंगे।

उन्नाव 1 (1)

बता दें किसान नेता की हत्या के चौथे दिन कनिष्ठ जगत गुरू शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती राज्य अतिथि छत्तीसगढ़ चंपापुरवा निवासी मृतक किसान नेता विनोद कश्यप के घर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक की पत्नी प्रीती से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को फोन कहा कि 22 जनवरी तक अपने स्तर से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे।

मृतक के भाई मन्ने और शैलेन्द्र ने बताया कि पास में बने शिव मंदिर में 22 जनवरी को श्रंगार और भंडारे के लिये चंदा एकत्र करने के दौरान जय श्री राम का जयघोष करने पर भाई की हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद  स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने मृतक के भाइयों और क्षेत्रीय लोगों के साथ शिव मंदिर पहुंचकर दर्शन किये।

उन्होंने मौजूद गंगाघाट इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मंदिर में भव्य श्रंगार कराने के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन कराया जायेगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुये कहा कि सौ फीसदी योगी सरकार कार्यवाही करेगी, न गुंडे रहेंगे न गुंडे के घर रहेंगे। 22 जनवरी को योगी से अयोध्या में मुलाकात कर पूरी वेदना सुनाउंगा।

22 तारीख के बाद जैसे ही योगी जी फ्री होंगे, वह परिवार से मिलने के लिये अवश्य आयेंगे। चौबीस घंटे जो अपने समाज के लिये राष्ट्र के लिये रहे हैं वह जरूर आयेंगे। उत्तर प्रदेश के अंदर गुंडा का संरक्षण हो ही नहीं सकता है। गुंडों के घर में बुलडोजर भी जरूर चलेगा।

ये भी पढ़ें- Unnao Fire: पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग… मचा हड़कंप, चालक व क्लीनर फरार, जांच में जुटी पुलिस

 

संबंधित समाचार