रायबरेली: वार्षिक मरम्मत के लिए बंद की गई ऊंचाहार में 500 मेगावाट की इकाई, जानिये कितने दिनों के बाद फिर से होगी चालू

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या पांच को वार्षिक मरम्मत के लिए बंद किया गया है। इसमें 45 दिन तक मरम्मत का कार्य चलेगा। इस यूनिट को मंगलवार की रात बंद किया गया है। ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना में कुल छह इकाइयां स्थापित हैं, जिसमें पांच इकाइयां 210 मेगावाट और छठवीं इकाई 500 मेगावाट क्षमता की है। ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है।

कुछ दिन पूर्व 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या दो को मरम्मत के बाद चालू किया गया है। उसके बाद यूनिट संख्या 6 को 45 दिनों के लिए वार्षिक मरम्मत हेतु बंद कर दिया गया है। मरम्मत के दौरान ब्वायलर , टरबाइन में कार्य होगा । इसी के साथ ब्वायलर के लाइसेंस का नवीनीकरण भी कराया जायेगा।

इस यूनिट के बंद होने के बाद ऊंचाहार परियोजना की उत्पादन क्षमता घटकर 1050 मेगावाट रह गई है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट संख्या को वार्षिक मरम्मत के लिए 45 दिनों के शिड्यूल पर बंद किया गया है। जिसमें मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कोशिश है कि तय शिड्यूल से पूर्व ही सारा कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें: बहराइच: भाई की जांबाजी से बची बहन की जान, कुत्ते के झुंड को डंडा मारकर लाडली बहन को बचाया

संबंधित समाचार