बहराइच: भाई की जांबाजी से बची बहन की जान, कुत्ते के झुंड को डंडा मारकर लाडली बहन को बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच। जिले के रिसिया मोड़ से अलाव के लिए पत्तियां बीनकर जा रही बलिका पर 7 से 8 कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। एक बालक ने घर जाकर सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे भाई ने डंडे मार कर कुत्तों के झुंड से छुड़ाया। बालिका को गंभीर हालत ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रिसिया थाना क्षेत्र के धोबहा गांव निवासी मोहायुद्दीन की 7 वर्षीय बेटी सलीमुन मंगलवार शाम को गांव के अन्य लड़कों के साथ सूखी पत्तियां बीनने गई थी। अलाव के लिए सूखी पत्तियां बीनकर बालिका अन्य बच्चों के साथ घर जा रही थी। रिसियामोड़ के निकट बालिका को 7 से 8 कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। इसके बाद सभी ने उसे नोचना शुरू कर दिया।

बालिका के साथ मौजूद बालकों में एक बालक ने घर जाकर कुत्तों के हमले की जानकारी दी। जिस पर सलीम उनका भाई सोनू मौके पर पहुंचा। उसने कुत्तों के झुंड पर डंडे और ईंट से वार किया। जिस पर कुत्ते बालिका को छोड़कर चले गए। बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक बालिका के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्से पर काफी जख्म है। बालिका के पिता ने बताया कि बेटे सोनू की जाबाजी के चलते बेटी की जान बच सकी।

Untitled-18 copy

यह भी पढ़ें: सीएम ने अयोध्या धाम व कोलकाता के मध्य एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत की, कहा- आज से पांच साल पहले...

संबंधित समाचार