मवेशियों को चारा देते समय बनाएं वीडियो, गौ आश्रय स्थल पर तैनात कर्मियों को समय से मिले मानदेय: डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मोतीपुर, बहराइच, अमृत विचार। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले में संचालित गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए ठंड एवं शीतलहरी के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा जंगल से सटे ग्राम चफरिया में संचालित गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। 

मोतीपुर तहसील के चफरिया में स्थित गो आश्रय स्थल में संरक्षित गौवंशो की देख-रेख के लिए दो शिफ्टों में आठ कर्मचारी तैनात किये गये हैं। संरक्षित गौवंशों के लिए समुचित मात्रा में भूसा, हरा चारा, चूनी चोकर इत्यादि उपलब्ध है। मौके पर मौजूद केयर टेकर द्वारा बताया गया कि गौ आश्रय स्थल में लगभग 550 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें 105 मादा तथा 445 नर गोवंश संरक्षित है‍ं।

गौ आश्रय स्थल में नर व मादा गौवंशो को अलग-अलग संरक्षित किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि गौ आश्रय स्थल में संरक्षित गौवंशो को मानक के अनुसार हर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय। साथ ही रजिस्टर में संरक्षित गौवंशो के विवरण के साथ-साथ उपलब्ध सुविधाओं का विवरण अंकित किया जाय तथा रजिस्टर का रख-रखाव भी उचित ढंग से किया जाय।

गौवंशो को चारा देते समय वीडियो भी बनायी जाय। गौ आश्रय स्थल पर तैनात कार्मिको के मानदेय का समय से भुगतान किया जाय ताकि संरक्षित गौवंशो के देखभाल में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: धर्मपथ की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी कोलकाता की घास

संबंधित समाचार