गोंडा: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूजन कराएंगे खरगूपुर के आलोक पांडेय, ट्रस्ट ने किया आमंत्रित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चित्रकूट धाम में बालाजी ट्रस्ट के महंत हैं पंडित आलोक दास 

खरगूपुर/गोंडा, अमृत विचार। अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जयप्रभाग्राम क्षेत्र के आलोक कुमार पांडेय भी शामिल किए गए हैं। आलोक दास चित्रकूट धाम में बालाजी ट्रस्ट के महंत हैं। उनके मूल निवास पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने आमंत्रण पत्र भेजा है।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जयप्रभाग्राम क्षेत्र के आलोक कुमार पांडेय भी शामिल किए गए हैं। जानकीनगर के पोखरा मजरे के निवासी महंथ आलोक दास महाराज श्री चित्रकूट धाम में बालाजी ट्रस्ट के महंत हैं। 

उनके मूल निवास पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने आमंत्रण पत्र भेजा है। इससे ग्रामवासियों सहित पिता जनार्दन प्रसाद पांडेय, पंडित अवधेश महाराज और क्षेत्र के लोगों में अत्यंत प्रसन्नता है। लोग अपने को सौभाग्यशाली मान रहे हैं कि क्षेत्र के महंत मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं। 

महंत के पिता जनार्दन प्रसाद पांडेय ने बताया कि आलोक दास चित्रकूट धाम में है। घर के पते पर डाक से आमंत्रण प्राप्त हुआ है। आमंत्रण की सूचना दूरभाष पर दे दी गई है। क्षेत्र के राजीव कुमार तिवारी, सोनू तिवारी, अनूप कुमार, पंडित सुनील कुमार, वीरेंद्र दास, संदीप कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें;-बहराइच: जब खुद ही झाड़ू लेकर नगर पंचायत परिसर में सफाई करने लगीं ईओ...

 

संबंधित समाचार