मुरादाबाद: हर ट्रेन के जनरल कोच में मारामारी के हालात

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रेनों के विलंब से चलने की वजह से सामान्य श्रेणी के कोचों में मारामारी के हालात बन रहे हैं। लोकल ट्रेनों की बात कौन करे? मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों के सामान्य कोच इस बात की गवाही दे रहे हैं।

 ट्रेनों की प्रतीक्षा से गुस्साए यात्री सामने वाली किसी भी ट्रेन में जगह लेने को मजबूर हैं। रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवानों को यात्रियों को समझाने में पसीना उतर रहा है। उधर, कर्मभूमि एक्सप्रेस 2:24 मिनट, सुपरफास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस 6:23 मिनट,जनसाधारण एक्सप्रेस 4:23 मिनट, राजधानी 1:06 मिनट, अवध असम 1:27 मिनट, सियालदह एक्सप्रेस 2:29 मिनट, लोहित 5:12 मिनट, दुर्गियाना 1:25 मिनट और काशी विश्वनाथ 1:43 मिनट की देरी से चल रही है।

 ट्रेनों के देर से चलने की वजह से दैनिक यात्री मजबूर होकर मेल और अपने दिशा की ट्रेन में घुसने को मजबूर हैं। गुरुवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या एक पर दिल्ली की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में इसी वजह से कई यात्री आपस में उलझ गए।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: स्मार्ट सिटी परियोजना का कार्य कर रहे चार मजदूरों को लगा करंट, एक गंभीर

संबंधित समाचार