Kanpur News: इजराइल जाने में अब नहीं करना होगा दिक्कतों का सामना... स्किल टेस्ट के बाद मिलेगा वीजा
कानपुर में स्किल टेस्ट के बाद मिलेगा इजराइल का वीजा।
कानपुर में स्किल टेस्ट के बाद इजराइल का वीजा मिलेगा। 24 से 30 जनवरी तक लखनऊ में श्रमिकों का टेस्ट होगा।
कानपुर, अमृत विचार। इजराइल जाने के इच्छुक श्रमिकों को पहले स्किल (कौशल) टेस्ट देना होगा। स्किल और मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद चयनित श्रमिकों का संबंधित कंपनी वीजा स्वीकृत करेगी। इसके बाद ही श्रमिकों की इजराइल के लिए उड़ान होगी। कानपुर मंडल से 600 श्रमिक इजराइल भेजे जाने हैं। प्रदेश के 20 मंडलों में श्रमिकों के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
श्रम विभाग के एएलसी राम लखन पटेल ने बताया कि कानपुर मंडल से 600 श्रमिकों की सूची भेजी गई थी। इसमें इजराइल की कंपनी ने मंडल से 300 नामों पर स्वीकृति दी है। इसमें कानपुर के 185 श्रमिक हैं, जिनका मेडिकल टेस्ट होना है। कुल चार कैटेगरी सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, आयरन बेल्डिंग, फ्रेम वर्क (शटरिंग, कारपेंटर) में श्रमिक भेजे जाने हैं।
कानपुर के श्रमिकों का स्किल टेस्ट लखनऊ अलीगंज स्थित आईआईटी में 27 जनवरी को होगा। उप श्रमायुक्त मुख्यालय, अंजू वर्मा ने बताया 24 से 30 जनवरी तक अलग-अलग शहरों के श्रमिकों का स्किल टेस्ट होना है। हर जिले की अलग तारीख है। 26 जनवरी को स्किल टेस्ट नहीं होगा।
इसलिए इजराइल भेजे जा रहे श्रमिक
इजराइल और हमास के बीच जंग की वजह से इजराइल में इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में इजराइल ने भारत से एक लाख से अधिक श्रमिकों की मांग की है, जिस पर भारत ने सहमति जताई है। इसी के तहत यूपी से 12 हजार श्रमिक भेजे इजराइल भेजे जाने हैं। इन श्रमिकों की उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होगी। श्रमिकों का न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम पांच वर्ष तक अनुबंध होगा।
शहर के श्रमिकों का मेडिकल आज से
कानपुर क्षेत्र के सहायक श्रमायुक्त (एएलसी) राम लखन पटेल ने बताया कि शुक्रवार 19 जनवरी से कानपुर के श्रमिकों का मेडिकल होगा। मेडिकल परीक्षण में सफल होने पर ही श्रमिकों को इजराइल भेजने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। मेडिकल सीएमओ की देखरेख में होगा। इस बीच इजराइल जाने के इच्छुक श्रमिक गुरुवार को अपर श्रमायुक्त कार्यालय कानपुर क्षेत्र पहुंचे और इजराइल आने-जाने, रहने में होने वाले खर्च और वेतन के बारे मे पूछा। उन्हें बताया गया कि आने-जाने का खर्च श्रमिक को उठाना होगा। वेतन एक लाख 37 हजार 260 रुपये मासिक होगा।
इंटरनेशल वर्क अनुभव मिलेगा
श्रम विभाग के अनुसार श्रमिकों के लिए यह बेहतर मौका है। इजराइल विकसित देश है। वहां काम करने से श्रमिकों के काम में निखार आएगा। अनुभव बेहतर होने से आगे अच्छे अवसर मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Kanpur: माघ स्नान से पहले गंगा और पांडु नदी प्रदूषित करने पर 90 लाख जुर्माना... अब नगर निगम के खिलाफ होगी कार्रवाई
