Kanpur Theft News: सर्दी में चोर मचाएं शोर, पुलिस गश्त पड़ी पस्त... आखिर इन चोरियों का कब होगा खुलासा
सर्दी बढ़ते ही चोरी की घटनाएं बढ़ी।
सर्दी बढ़ते ही चोर पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। कोहरे और घरों में दुबके लोगों की वजह से चोर फायदा उठा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी थानाक्षेत्र में चोर घटना को अंजाम देकर पुलिस की गश्त की पोल खोलते नजर आ रहे हैं।
कानपुर, अमृत विचार। सर्दी बढ़ते ही चोर पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। कोहरे और घरों में दुबके लोगों की वजह से चोर फायदा उठा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी थानाक्षेत्र में चोर घटना को अंजाम देकर पुलिस की गश्त की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। पूर्व की चोरी की कई घटनाएं खुली नहीं, नई वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द बनकर अपराध रजिस्टर का भार बढ़ा रही हैं। चकेरी में 22 लाख की चोरी इसका प्रमाण है।
केस-1 : रावतपुर गांव निवासी बीमा कंपनी से सेवानिवृत्त उदित नारायण सिंह चौहान 3 जनवरी को अपने परिवार के साथ पौत्र जन्मदिवस पर रायबरेली गए थे। घर पर अपने कुत्ते को छोड़ गए थे। चोरों ने मंकी कैप पहनकर कुत्ते को गत्ते में बंद करके घर के ताले तोड़कर पांच लाख से ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया था। घटनास्थल पर एसीपी और थाना पुलिस समेत फोरेंसिक ने जांच पड़ताल की लेकिन अब तक एक भी सुराग नहीं लग सका है।
केस-2 : नजीराबाद थानाक्षेत्र के ब्रह्मनगर इलाके में 1 दिसंबर की रात को अकाउंटेंट राजीव अग्रवाल बीमार मां माधुरी के इलाज के लिए पास के अस्पताल में पत्नी रूपा के साथ रुके थे। इस दौरान चोरों ने ताले तोड़कर नकदी और ज्वैलरी समेत तकरीबन 20 लाख रुपये का माल पार कर दिया था। पुलिस और फोरेंसिक ने जांच की लेकिन खुलासा नहीं हो सका।
केस-3 : चकेरी थानाक्षेत्र के एचएएल कॉलोनी निवासी धर्मशिला श्रीवास्तव अपने एक बेटे के साथ रहती हैं। उनके पति रिटायर एचएएल कर्मी थे। धर्मशिला के अनुसार सोमवार को वह अपने दूसरे बेटे के घर पर थीं। दूसरा बेटा उनके घर से कुछ दूरी पर रहता है। घर पर ताला लगा हुआ था। देर रात चोरो ने ताला तोड़ा और अंदर घुसकर 12 हजार रुपये व करीब चार लाख की कीमत के जेवरात पार कर दिए। मंगलवार सुबह जब धर्मशिला घर पहुंची तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुलिस अभी तक मामले की जांच कर रही है।
केस-4 : कल्याणपुर थानाक्षेत्र के आईआईटी सोसाइटी गोपालपुर निवासी भारतीय सेना में जूनियर कमीशन अधिकारी गणेश ने बताया कि उनके निर्माणाधीन मकान से चोरों ने ताला तोड़कर ऊपरी मंजिल में की गई बिजली की वायरिंग के प्रथम तल के कमरे के अंदर रखे लगभग डेढ़ लाख कीमत के 20 बंडल तार चोरी करके ले गए थे। पुलिस मामले की जांच ही कर रही है।
केस-5 : आर्यनगर चौराहे पर स्थित एक नामचीन बेकरी के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से स्कूटी सवार चोर पांच बैट्रियां चोरी कर ले गए थे। पुलिस चौकी से दस कदम की दूरी पर ये घटना हुई। वीडियो भी सामने आया लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। इसी प्रकार सीसामऊ थानाक्षेत्र में आनंद बाग चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोरों ने कैमरे और तार चोरी कर ले गए थे। चोरों ने पी रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम के शीशे को भी तोड़ दिया था लेकिन उससे कुछ चोरी नहीं हो सकी। खुलासा तो दूर की बात पुलिस अब तक मामला तक नहीं दर्ज कर सकी है।
