बरेली: 1,37,000 महीना सैलरी...फिर भी इजराइल जाने से कतरा रहे श्रमिक, सता रहा War zone का डर!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। इजराइल सरकार ने पिछले महीने भारत सरकार से विभिन्न ट्रेड के करीब एक लाख ट्रेंड श्रमिकों की डिमांड की है। जिसमें सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, फेम वर्क व शटरिंग कॉरपेंटर और आयरन बेल्डिंग ट्रेड के कारीगर शामिल हैं।

इस तरह के दस हजार श्रमिक उत्तर प्रदेश से दिए जाने का लक्ष्य है। जिन्हें प्रतिमाह एक मोटा वेतन करीब 1,37,000 रुपये दिया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद बरेली मंडल के श्रमिक इजराइल में काम पर जाने से कतरा रहे हैं।

ये स्थिति तब है जब बरेली मंडल में लाखों की संख्या में बेरोजगार काम की तलाश में रोजाना भटक रहे हैं और 29 दिसंबर से 12 जनवरी तक मात्र 343 श्रमिकों ने ही आवेदन किया है। लेकिन इनमें से भी कई के हौसले जबाव देने लगे हैं। वहीं जिनका चुनाव हुआ है उन्हें 25 जनवरी को लखनऊ में परीक्षा के लिए जाना होगा। जहां से चयनित होने के बाद ही इजराइल भेजा जाएगा।

श्रमिक को इजरायल के वॉर जोन से डर 
उत्तर प्रदेश में दूसरे मंडल और जनपदों की तरह बरेली के भी श्रमिक मोटी वेतन राशि के बाद भी इजराइल जाने से कतरा रहे हैं। अगर श्रमिकों के इनकार के पीछे की बात करें तो उनका कहना है कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के चलते उन्हें डर है कि वॉर जोन में काम के दौरान वह उसकी चपेट में न आ जाएं। यही वजह है कि वह अच्छी वेतन राशि के बावजूद नौकरी करने से कतरा रहे हैं। 

चयनित श्रमिकों को दी जाएगी पूरी जानकारी
वहीं इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी महेंश कुमार सिंह राठौर बताते हैं कि इजराइल जाने वाले श्रमिकों की 20 जनवरी को लखनऊ में परीक्षा होगी। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले श्रमिकों के लिए क्या-क्या सुरक्षा और सुविधाएं हैं, उसकी जानकारी दी जाएगी।

श्रमिकों ने की सुरक्षा की मांग
वहीं नवाबगंज नगर के रहने वाले श्रमिक शान ने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करते हैं। उन्हें इजराइल जाकर काम करने में कोई डर नहीं लग रहा है और न ही उनके परिवार को इससे कोई परेशानी है। लेकिन उनके साथ के कई अन्य वेल्डिंग श्रमिक और उनके परिजनों को इस बात का खतरा सता रहा है कि उनकी सुरक्षा के लिए कुछ किया जाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें- बरेली: तपेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, साफ-सफाई कर किया भगवान शिव का जलाभिषेक

संबंधित समाचार