इंदौर में मिलीं हरदोई से लापता हुई लड़कियां, परिजन रवाना  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। पेपर देने गई लड़कियां घर न पहुंचने की खबर अमृत विचार द्वारा प्रकाशित किए जाने पर सोशल मीडिया की मदद से गायब बालिकाओं को इंदौर में पाया गया। 
   
बताते चलें कि शहर के मोहल्ला गिप्सनगंज निवासी आशुतोष शुक्ला की शिवांगी शुक्ला और बावन चुंगी की स्नेहा गुप्ता दोनों आर्य कन्या पाठशाला बड़ा चौराहा में नौवीं की छात्रा है। गुरुवार की सुबह दोनों परीक्षा देने के लिए अपने-अपने घरों से निकली, लेकिन छुट्टी के काफी देर बाद भी दोनों घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। कालेज के सामने गली में एक समोसे की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दोनों छात्राए वहां सामने से हो कर जा रहीं हैं। छुट्टी के बाद जब बालिकाएं घर नहीं पहुंची तब उनके परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसकी खबर सबसे पहले अमृत विचार ने डिजिटल पर चलाई। सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर काफी दूर तक फैल गई। खबर के आधार पर इंदौर से किसी ने परिजनों को सूचित किया कि लड़कियां वहां है। इस पर घर वाले लड़कियों को ले जाने के लिए इंदौर रवाना हो गए। 

ये भी पढ़ें -प्राण प्रतिष्ठा : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में रोपित होंगें पंचवटी और पंच पल्लव

संबंधित समाचार