बहराइच: ITI में प्रशिक्षण के बाद इजरायल जाएंगे मजदूर, जिले के 250 श्रमिकों ने किया आवेदन,  इतनों का हुआ चयन

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले से इसराइल जाने के लिए 250 श्रमिकों ने श्रम विभाग में पंजीकरण करवाया है। इनमें 72 श्रमिकों का चयन इसराइल जाने के लिए हुआ है लेकिन अभी उन्हें लखनऊ आईटीआई में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के बाद ही हरी झंडी मिलेगी।

भारत सरकार से इजराइल सरकार ने श्रमिकों को भेजने की मांग की है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से जिले के सभी जिलाधिकारी को पत्र भेज कर श्रम विभाग से आवेदन मांगे गए थे। इजराइल जाने के लिए जिले से 250 श्रमिकों ने अपना पंजीकरण करवाया है। श्रम अधिकारी सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि 250 श्रमिकों में से 72 मजदूरों का चयन इसराइल जाने के लिए हुआ है उन्होंने बताया कि उनकी सूची दम के द्वारा शासन को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ आईटीआई में इजरायल के अधिकारियों द्वारा 25 जनवरी को इन सभी श्रमिकों का प्रशिक्षण लिया जाएगा इसके बाद ही यह सभी श्रमिक इजराइल जाएंगे। श्रम अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों को थोड़ी बहुत अंग्रेजी आना अनिवार्य है।

इस ट्रेड का होगा प्रशिक्षण
श्रम अधिकारी सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि लखनऊ आईटीआई में 25 जनवरी को फिजिकल वर्क टेक्निकल वर्क, बिल्डिंग, आयरन ट्रायल वर्क, प्लास्टर का कार्य समेत अन्य का इसराइल के अधिकारी प्रशिक्षण लेंगे। इसके बाद उन्हें हरी झंडी देंगे।

ये भी पढ़े:- लखनऊ पहुंची उड़ने वाली कार, सीएम योगी भी बैठे, लोगों के लिए बनी आकर्षण का केन्द्र, सेल्फी लेने की लगी होड़

संबंधित समाचार