Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित जनों का किया अभिनन्दन, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के सभागार में कार्यक्रम हुआ आयोजित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित जनों का किया अभिनन्दन।

श्रीमद्भगवदगीता जयन्ती आयोजन समिति, कानपुर प्रांत के तत्वाधान में आयोजित समारोह में अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित जनों का अभिनन्दन किया गया।

कानपुर, अमृत विचार। श्रीमद्भगवदगीता जयन्ती आयोजन समिति, कानपुर प्रांत के तत्वाधान में आयोजित समारोह में अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित जनों का अभिनन्दन किया गया। मालूम हो कि 15 गणमान्य लोगों को राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित किया गया है। 

यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित इस समारोह में विहिप कानपुर प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, संजय जाटव (एडवोकेट हाइकोर्ट इलाहाबाद),  सुरेन्द्र गुप्ता, राजेश कुकरेजा, प्रो नचिकेता तिवारी, गोविन्द भावे, कपिल पाण्डेय, जूही मांगलिक, गौरव भदौरिया आदि लोगों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

jai shree ram news

समारोह की अध्यक्षता इन्द्रमोहन रोहतगी ने की। आरएसएस के कानपुर प्रान्त  संघचालक भवानी भीख तिवारी ने रामेश्वर स्थापना प्रसंग पर बोलते हुए कहा कि भयभीत करना भी हिंदुओं को आना चाहिए। प्रभु राम का विनम्र निवेदन ठुकराने पर क्रोधित राम की समुद्र विनती करने लगा। तिवारी अयोध्या जाने वालों को भाग्यशाली बताया। विभाग संघचालक श्यामबाबू गुप्ता ने  राम नाम महिमा की चर्चा की। उन्होने कहा कि प्रभु राम, धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष यानी चारों पुरूषार्थ की प्राप्ति के माध्यम है।

विहिप कानपुर प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या में वर्ष पर्यंत आयोजनों की तैयारी राज्य सरकार ने की है। 500 वर्ष तक संघर्ष के बाद यह अवसर मिला है। महाना ने कहा कि निवेदन है कि प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त प्रभू श्रीरामलला एवं नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अयोध्या मे परिवार सहित पधारे एवं राम जी की कृपा प्राप्त करें।

गीता जयंती आयोजन समिति के सरंक्षक एवं विहिप कानपुर प्रान्त के कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल ने कहा कि मै प्रभु श्रीरामलला का आभारी हँ कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर का साक्षी बनने का मौका मिला है। प्रभू राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।  

इस सभा में ज्योतिषाचार्य केए दुबे पद्मेश, प्रचारक अमरनाथ, हरविंदर सिंह लार्ड, मनोज अवस्थी, रोचना विश्नोई, डॉ परवीन कटियार, गुलशन कपूर, बलराम नरूला, बलविंदर सिंह, भूपेश अवस्थी, केके शुक्ला, मुकेश पालीवाल, परमानन्द, संचालन कमल त्रिवेदी ने किया।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: Kanpur में एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल का श्रीरामरथ 20 से घूमेगा... केबीसी की तर्ज़ पर रामकथा पर सवाल, जवाब देने वाले को मिलेगा राम पुरस्कार

संबंधित समाचार