Ram Mandir: Kanpur में एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल का श्रीरामरथ 20 से घूमेगा... केबीसी की तर्ज़ पर रामकथा पर सवाल, जवाब देने वाले को मिलेगा राम पुरस्कार
कानपुर में एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल का श्रीरामरथ 20 से घूमेगा।
कानपुर में एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल का श्रीरामरथ 20 से घूमेगा। श्रीरामरथ में केबीसी की तर्ज़ पर रामकथा पर सवाल। जवाब देने वाले को राम पुरस्कार मिलेगा। चौराहों, बाजारों व मोहल्लों में रथ घूमेगा।
कानपुर, अमृत विचार। रामकथा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटरनेशनल स्कूल (एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल) एक अनूठा प्रयोग किया है जिसमे श्रीराम रथयात्रा 20 से 22 जनवरी तक शहर में घूमेगी। इसमें आकर्षक चित्रों की प्रदर्शनी के साथ ही एक मंच होगा जिस पर सवार एंकर चौराहों और मोहल्लों में रथ रोककर भीड़ से रामकथा पर सवाल करेगा।
उत्तर के संभावित विकल्प देगा। सही उत्तर देने वाले विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। इन सवालों के जवाब रामकथा में रुचि रखने वाला व्यक्ति दे पायेगा। कुछ सवाल रामभक्तों के लिए अविश्वसनीय से लगने वाले होंगे। जैसे क्या हनुमान जी विवाहित हैं? राम कितने भाई थे? इनके जवाब रोचक होंगे।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर माहौल को राममय बनाने का यह अभिनव आइडिया एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अजीत अग्रवाल के मस्तिष्क में कौंधा तो उन्होंने इसे राम काज मानकर क्रियान्वित करने की ठान ली। अपनी देखरेख में ही श्रीराम भगवान का भव्य रथ निर्माण कराया। और यही नही अजीत अग्रवाल के अनुसार उन्होंने विद्यालय के संगीत विभाग के सहयोग से तीन राम भजन कंपोज कराए।
अजीत अग्रवाल का कहना है कि कर्णप्रिय भजन तैयार करने में संगीत निर्देशक दीपक राजपूत रिदमिस्ट विजय कुमार गायक कलाकार सिद्धांत वर्मा एवं अमन भट्ट का विशेष योगदान है। ये भजन श्रीराम रथ में लगातार बजट रहेंगे। साथ ही चौराहों, आवासीय क्षेत्रों और बाजारों रथ रोककर सवाल-जवाब किये जायेंगे और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मर्यादित जीवन बिताने वाले भगवान राम हिन्दू समाज अनुकरणीय देवता हैं जो पग-पग पर समाज मे जीवन का सन्देश देते है।
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: शान ओ शौकत से मनेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव; राजस्थानी केसरिया पगड़ी बढ़ाएगी राम भक्तों की शान...
