Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कानपुर के अस्पताल रहेंगे अलर्ट... इमरजेंसी रहेगी चालू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में 22 जनवरी को सभी अस्पताल रहेंगे अलर्ट।

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी अस्पतालों में अलर्ट घोषित किया गया है। अस्पतालों में आकस्मिक सेवाओं को दुरुस्त और बेहतर रखने के आदेश शासन से जारी किए गए हैं।

कानपुर, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी अस्पतालों में अलर्ट घोषित किया गया है। अस्पतालों में आकस्मिक सेवाओं को दुरुस्त और बेहतर रखने के आदेश शासन से जारी किए गए हैं। 22 जनवरी को जगह-जगह भव्य आयोजन, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में अगर किसी को व्यक्ति को ठंड में दिक्कत होती है या कोई हादसे का शिकार होता है तो उसे अस्पताल में तुरंत इलाज मिल सकेगा। 

22 जनवरी को शहर के मंदिरों में भी काफी भीड़ होगी। पूरे जिले में यात्रा, जुलूस, रामजी की सवारी, भंडारा, चाय वितरण समेत आदि कार्यक्रम होंगे। मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक तापमान काफी कम रहने की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर लोगों से अपील की गई है कि ठंड से बचाव करें। ठंड में बीपी, शुगर, सांस व हार्ट के मरीजों को सावधान रहने की विशेष जरूरत है।

22 जनवरी के संबंध में 12 जनवरी को शासन से सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें निर्देश दिया गया था कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर रहेंगे। इस पर संशोधन करते हुए शासन से फिर से एक पत्र सीएमओ व प्राचार्य को अब जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सभी अस्पतालों में आकस्मिक (इमरजेंसी) सेवाएं अनिवार्य रूप से क्रियाशील रहेंगी और सभी चिकित्सा इकाईयां अलर्ट मोड पर रहेंगी।

सीएमओ डॉ.आलोक रंजन ने बताया कि शासन से 22 जनवरी के संबंध में पत्र जारी किया गया है। आदेश का पालन कराने के लिए उर्सला, डफरिन, केपीएम, एसीएमओ, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डीटीसी व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आदेश की कॉपी भेज दी गई है।

व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने, दवाएं की उपलब्धता पर ध्यान देने और सभी अस्पतालों में डॉक्टर व स्टॉफ के ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारी निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अगर कोई कमी, डॉक्टर या स्टॉफ नहीं मिलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता; सात करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ शातिर को किया गिरफ्तार...

संबंधित समाचार