Ayodhya Ram Mandir: बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं… रामलला मंदिर से निकली सनातन यात्रा, द ग्रेट खली हुए शामिल
कानपुर के रामलला मंदिर से निकली सनातन शोभायात्रा।
कानपुर के रामलला मंदिर से सनातन शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में भारतीय रेसलर ग्रेट खली भी शामिल हुए।
कानपुर, अमृत विचार। हरि अनंत हरि कथा अनंता, कहहि सुनहि बहुबिधि सब संता… की धुन के बीच, श्रीराम के जयकारे और रामभक्तों का उत्साह शनिवार को देखने लायक था। श्रीरामलला मंदिर परिसर से दोपहर में जैसे ही सनातन यात्रा निकली, वाहन पर सवार हनुमान भक्त द ग्रेट खली को देखकर भीड़, श्रीराम, जय हनुमान का जयघोष लगाने लगी। वहीं अपने घरों की छतों व सड़क पर खड़े राम भक्तों ने भगवा झंडे लहराकर सनातन यात्रा का स्वागत किया।

श्रीराम सेवा मिशन के संरक्षक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश अवस्थी के नेतृत्व में 22 जनवरी को श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को श्री रामलला मंदिर रावतपुर गांव से सनातन यात्रा निकाली गई। हनुमान भक्त द ग्रेट खली ने सनातन यात्रा में राम भक्तों में जमकर जोश भरा। रामलला परिसर में पूजा-पाठ के बाद राम दरबार, हनुमान की मनमोहक झांकियों संग करीब दो दर्जन वाहनों पर भगवा, पताका लगाकर जब यात्रा निकली तो श्रीराम के जयकारों संग पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
रामलला मंदिर से लेकर नमक फैक्ट्री चौराहा, विजय नगर रोड भगवा झंडों से पटा था। भक्तों का उत्साह राम महिमा का वर्णन कर रहे थे। वहीं पूरे रास्ते श्रीराम के धार्मिक भजनों बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं, ने लोगों को राममय कर दिया। रावतपुर गांव रामलला परिसर समेत सनातन यात्रा मार्ग में पुलिस की सख्त निगरानी रही।
राहगीरों ने यात्रा का किया स्वागत
नमक फैक्ट्री तिराहे से जब यात्रा विजय नगर की ओर बढ़ी तो पुलिस ने वाहनों का रूट बदलकर आने-जाने दिया। कई रास्तों पर वाहनों को कुछ देर के लिए रोका भी, मगर देखने लायक चीज यह रही कि रास्ता बंद देखकर लोग भी राममय हो गए और श्रीराम के जयकारे लगाकर यात्रा का स्वागत किया। मार्ग खुलने पर आगे रवाना हुए।
धार्मिंक ग्रंथ-पुस्तकें बांटीं
सनातन यात्रा के सबसे पीछे एक लोडर चल रहा था। जिस पर सवार लोग राहगीरों को धार्मिक पुस्तक और श्रीराम का कलेंडर बांटते चल रहे थे। पुस्तक मिलते ही लोग माथे से लगाते, श्रीराम बोलते। वहीं रामदरबार व हनुमान की झांकियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की।
