बदायूं: भाकियू चढूनी की मासिक पंचायत में उठा छुट्टा गोवंश का मुद्दा, किसानों ने सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिसौली, अमृत विचार: भारतीय किसान यूनियन चढूनी की मासिक पंचायत बिसौली तहसील प्रांगण में आयोजित की गयी। पंचायत में किसानों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया गया। पंचायत के बाद आठ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।

शनिवार को तहसील प्रागण में आयोजित मासिक पंचायत में भाकियू ज़िला उपाध्यक्ष आसिम उमर ने कहा बिसौली तहसील क्षेत्र में बहने वाली सोत नदी व अरिल नदी सूख चुकी हैं। दबंगों ने नदी पर कब्ज़ा कर लिया है। प्रशासन को नदियों से कब्ज़ा हटाकर उन्हें पुनर्जीवित करना चाहिए जिससे किसानों को सिंचाई में इसका लाभ मिले।

तहसील अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा दबतोरी मार्ग काफ़ी जर्जर है, इस रोड पर बाहनों को गड्डों में से होकर गुजरना पडता है। स्कूली बाहनों को काफी देर तक सड़क पर संघर्ष करना पड़ता है। इस रोड का निर्माण जल्द कराया जाए।

ज़िला महासचिव कृष्ण अवतार शाक्य व बदायूं नगर अध्यक्ष आरिफ़ रज़ा ने कहा राशन कोटेदार अपनी मनमानी पर उतारू हैं। यूनिट के अनुसार राशन का वितरण नहीं कर रहे हैं। गरीबों का हक छीना जा रहा है। प्रशासन यदि सुधार नहीं करता है तो भाकियू चढूनी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि पूरे जनपद में आवारा गोवंश का आतंक है। 

किसान ठंड में दुखी हैं। रात दिन अपनी फसलों की रखवाली कर रहे हैं। सरकार ने गौशालाओं का निर्माण कराया है गोवंश के चारे के लिए बजट भी पास किया है फिर भी स्थानीय स्तर पर कर्मचारी और अधिकारी उस बजट का बन्दर बांट करने में लगे हैं। शासन का आदेश है कि गोवंश को गोशालाओं में रखा जाए। पंचायत के बाद जिलाध्यक्ष सतीश साहू के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर भाकियू चढूनी के जिला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद, बिल्सी युवा नगर अध्यक्ष इस्तखार अहमद, विमलेश कुमार, चन्द्रपाल दिवाकर, कुलदीप, हरभजन लाल, तोताराम, अंतराम, सुशील कुमार, अंबियापुर ब्लॉक अध्यक्ष अजीत माहेश्वरी, दिलशाद, सहित काफी बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- रामलला प्राण प्रतिष्ठा: जिले की नोडल मंत्री पहुंची नगला मंदिर, साफ सफाई कर की पूजा-अर्चना

संबंधित समाचार